मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में कब मिलेगी गर्मी से राहत? झमाझम बारिश के साथ इस दिन आएगा मानसून!

भोपाल: मध्य प्रदेश में आसमान से बरस रही आग, लू और प्रचंड गर्मी (heatwave and scorching heat) के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई है. इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है. नौतपा (Nautapa) सभी तो जला रहा है, जिससे जल्द ही प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून की एंट्री पर बड़ा अपडेट दिया है. विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य में इस बार समय से पहले मानसून दस्तक देगा.

मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री (Monsoon entry in Madhya Pradesh) को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में प्रवेश कर चुका है, जो अब पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों की ओर आगे बढ़ रहा है. केरल में मानसून ने दो दिन पहले दस्तक दी है. ऐसे में मध्य प्रदेश में भी इस बार मानसून समय से पहले प्रवेश कर जाएगा.


मौसम विभाग की ओर से बताया गया केरल में मानसून की एंट्री के बाद करीब 15 दिन में ये मध्य प्रदेश में एंट्री ले सकता है. ऐसे में 12- 13 जून तक प्रदेशवासियों को लू की लपटों और प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है. IMD (मौसम विभाग) के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश में मानसून झमाझम बारिश के साथ आएगा. पिछले साल मानसून केरल में एक हफ्ते की देरी से पहुंचा था, जिस कारण मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर था. लेकिन इस साल मानसून अच्छा रहेगा और पर्याप्त बारिश कराएगा.

मध्य प्रदेश में सबसे पहले मंडला, बालाघाट और आस-पास के जिलों में मानसून दस्तक देगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल प्रदेश के पश्चिमी जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. इनमें- नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिले शामिल हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी और तेज तापमान ने लोगों को परेशान कर रखा है. बुधवार (29 May) को 47.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. वहीं, प्रदेश के 36 जिलों में लू ने लोगों को परेशान किया.

Share:

Next Post

MP में माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रैक्टर ट्रॉली से TI को कुचलने की कोशिश

Thu May 30 , 2024
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena district of Madhya Pradesh) में दिनोंदिन माफियाओं के हौसले बुलंद (spirits of the mafia are high) होते जा रहे हैं. रेत माफियाओं के बाद अब पत्थर माफिया (After sand mafia, now stone mafia) द्वारा पुलिस TI को कुचलने की कोशिश की गई. अवैध पत्थर से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली […]