भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना के चार जिलों में 373 नए मरीज, 5 की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के चार जिलों में कोरोना के 373 नये मामले सामने आए हैं और शनिवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 37 हजार 671 हो गई है, जबकि प्रदेश में 967 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 27,621 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट आए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8715 है।
इंदौर जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएमजी मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात जारी 2261 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 184 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 8343 और मृतकों की संख्या 330 हो गई है। वहीं भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, राजधानी में शनिवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 152 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 14 और सतना में कोरोना के 23 नये मामले सामने आए हैं।
इन 373 मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 37,671 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 8343, भोपाल 7353, ग्वालियर, 2774, मुरैना 1718, जबलपुर 1704, उज्जैन 1283, खरगौन 900, नीमच 810, सागर 751, बड़वानी 854, खंडवा 690, बुरहानपुर 493, भिण्ड 496, देवास 460, रतलाम 504, मंदसौर 475, धार 483, छतरपुर 382, रायसेन 399, रीवा 420, टीकमगढ़ 326, राजगढ़ 395, विदिशा 368, शाजापुर 307, शिवपुरी 358, सीहोर 332, श्योपुर 257, बैतूल 286, दतिया 241, होशंगाबाद 289, हरदा 222, दमोह 275, सतना 247, छिंदवाड़ा 207, अलीराजपुर 186, नरसिंहपुर 216, कटनी 190, झाबुआ 194, बालाघाट 156, पन्ना 122, सिंगरौली 148, आगरमालवा 101, अशोकनगर, 110, सीधी 125, शहडोल 95, गुना 91, अनूपपुर 75, निवाड़ी 57, उमरिया 46, सिवनी 56, डिंडौरी 55 और मंडला के 47 मरीज शामिल हैं।
इंदौर-भोपाल में हुई पांच मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 967 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 330, भोपाल 210, उज्जैन 75, बुरहानपुर 25, खंडवा 19, जबलपुर 33, खरगौन 18, ग्वालियर 15, धार 10, मंदसौर 11, नीमच 09, सागर 35, देवास 10, रायसेन 09, होशंगाबाद 09, सतना 10, आगरमालवा 04, झाबुआ 04, अशोकनगर 03, शाजापुर 05, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 12, उमरिया 02, रतलाम 13, बड़वानी 09. मुरैना 09, राजगढ़ 10, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 08, गुना 04, हरदा 06, कटनी 05, सीधी 01, शिवपुरी 03, अलीराजपुर 01, भिंड 01, बैतूल 03, नरसिंहपुर 01, सिवनी 01, सिंगरौली 02, छतरपुर 08, विदिशा 03, दमोह 04 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।
Share:

Next Post

टैक्‍सपेयर के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार जल्द देगी चार्टर ऑफ राइट्स का तोहफा

Sat Aug 8 , 2020
नई दिल्ली. टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास लोगों के लिए मोदी सरकार एक बड़ा तोहफा लेकर आने वाली है. दरअसल सरकार अब टैक्‍सपेयर के लिए अधिकार पत्र यानी चार्टर ऑफ राइट्स लेकर आने की तैयारी में है. इस पत्र में टैक्सपेयर के अधिकारों और दायित्यों का पूरा उल्लेख यानी की विवरण किया जायेगा. एक कार्यक्रम […]