बड़ी खबर

आप कब रिटायर होंगे, “मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं”- अजीत का शरद पवार पर तंज

मुंबई। महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी प्रमुख शरद प्रवार के दो गुट बन गए हैं। कुछ विधायक शरद पवार के साथ तो कुछ विधायक अजीत पवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब अजीत पवार ने एनसीपी प्रमुख पर उनकी उम्र को लेकर तंज कसा है और उन्हें रिटायर होने की सलाह दे डाली है। साथ ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा भी जाहिर की है।

आप कब रियाटर होंगे, रूकेंगे या नहीं- अजीत
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की उम्र पर तंज कसते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोग 58 साल में रिटायर हो जाते हैं। आईपीएस-आईएएस 60 साल में रिटायर होते हैं। नेता 75 की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। लेकिन आपकी उम्र 80 के पार हो गई है आप कब रिटायर होंगे। आप रूकेंगे या नहीं।


इस्तीफा दिया ही क्यों जब वापस लेना था
शरद पवार पर हमला बोलते हुए अजीत पवार ने कहा कि हमने आपकी हर बात मानी। आपने कहा सुप्रिया को अध्यक्ष बनाओ हम तैयार हो गए। फिर आपने इस्तीफा वापस ले लिया। जब आपको इस्तीफा वापस ही लेना था तो आपने इस्तीफा दिया ही क्यों। अजीत ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता। झूठ बोला तो पवार की औलाद नहीं कहलाऊंगा। मुझे लगता है कि हमारे वरिष्ठों को आराम करना चाहिए। जिद नहीं करनी चाहिए।

मैं चुप बैठा तो लोग समझेंगे, मुझमें ही खोट है
वहीं अजीत पवार ने कहा कि 2004 में कांग्रेस से अधिक विधायक होने के बावजूद एनसीपी ने सीएम पद का मौका खो दिया था। अजीत पवार ने कहा मैं चुप बैठा तो लोग समझेंगे, मुझमें ही खोट है। इस दौरान उन्होनें कहा कि शरद हमारे देवता हैं, हम उनका आशीर्वाद चाहते हैं।

मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं- अजीत
वहीं अजीत पवरा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं लोगों के कल्याण के लिए और अपनी कुछ योजनाओं को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। इस दौरान वो पीएम मोदी के पक्ष में दिखाई दिए।

Share:

Next Post

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ को झटका, अयोग्य घोषित करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर

Wed Jul 5 , 2023
लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को झटका लगा है। उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर ​की गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए अदालत में यह याचिका दायर की गई है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ एक अदालत में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें […]