बड़ी खबर

आप विधायक प्रतिदिन अपने क्षेत्र का दौरा करें – अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा आप विधायक (Aap MLAs) प्रतिदिन (Daily) अपने क्षेत्र का दौरा करें (Visit their Constituencies) । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से पार्टी के विधायकों के नाम यह संदेश दिया है।


सीएम केजरीवाल का यह संदेश उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा। गुरुवार को वीडियो संदेश के जरिए सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जेल से लिखा गया संदेश आप के विधायकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं तक पहुंचाया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके का रोज दौरा करें और लोगों से उनकी समस्याएं पूछें कि किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं हो रही। जिसको जो समस्या हो उसे दूर करें। मैं केवल सरकारी विभागों के समाधान की बात नहीं कर रहा, हमें लोगों को बाकी समस्याओं के समाधान की भी कोशिश करनी है, दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, मेरी वजह से कोई भी दुखी नहीं होना चाहिए। भगवान सबका भला करे।”

बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुनीता केजरीवाल जब आज केजरीवाल का संदेश पढ़ रही थीं तो पीछे की दीवार पर इस बार भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के साथ एक और तस्वीर नजर आई जिसमें अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे कैद दिखे।

Share:

Next Post

ओडिशा तट पर सफल परीक्षण किया नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का

Thu Apr 4 , 2024
नई दिल्ली । नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल (New Generation Ballistic Missile) अग्नि-प्राइम (Agni-Prime) का ओडिशा तट पर (On Odisha Coast) सफल परीक्षण किया (Successfully Tested off) । स्ट्रेटिजिक फोर्स कमान (एसएफसी) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल उड़ान परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय […]