विदेश

WHO ने कहा- नया वैरिएंट Omicron बन रहा अस्पतालों में मौतों की वजह


जेनेवा । कोरोना वायरस खासकर ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने एक फिर चेताया है। उन्होंने कहा है कि हाल फिलहाल विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति नहीं मिलने वाली और ओमिक्रोन को हल्की बीमारी समझने की भूल करना भी खतरनाक है। जेनेवा स्थिति डब्ल्यूएचओ (World Health Organizatio) मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में ट्रेडोस ने कहा कि विश्वभर में ओमिक्रोन वैरिएंट ((Omicron Variant) ) के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बड़ी संख्या में मौतों का कारण भी यह वैरिएंट बन रहा है।

ओमिक्रोन को हल्की बीमारी ना समझें
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कोरोना के दूसरे वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन कम गंभीर हो सकता है, लेकिन इसे हल्की बीमारी मानने की अवधारणा गलत है। इस सोच से इससे निपटने की तैयारी कमजोर पड़ेगी जो अधिक मौतों की वजह बनेगी।

बदहाल स्थिति में पहुंची दुनिया
टेड्रोस ने कहा कि उन्हें पहले से ही बदहाल स्थिति में पहुंच गई विश्व की स्वास्थ्य व्यवस्था के ओमिक्रोन के चलते और भी बदतर होने की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में कमजोर प्रतिरक्षा वाले भी उसकी चपेट में आएंगे और मौतें बढ़ेंगी। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि ओमिक्रोन समेत कोरोना का हर वैरिएंट खतरनाक है और गंभीर बीमारी, मौतों और नए वैरिएंट के उभरने का कारण बन सकता है। इससे इस महामारी से लड़ने की हमारी सारी व्यवस्था और हथियार धरे के धरे रह जाएंगे।


दुनियाभर में बढ़े केस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि दुनियाभर में तेजी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए जो कि उससे पहले सप्ताह में सामने आए मामलों से 20 फीसद ज्यादा थे। इसके साथ ही ओमि‍क्रोन के प्रसार में कमी देखी गई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अफ्रीका को छोड़कर दुनिया के हर क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक महामारी पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि अफ्रीका को छोड़कर विश्व के हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। अफ्रीका में संक्रमण के मामलों में एक तिहाई की कमी आई है। मरने वालों की संख्या लगभग समान रही है। पिछले हफ्ते भी विश्वभर में कोरोना महामारी के चलते करीब 45,000 मौतें हुई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते के पहले वाले हफ्ते और इस महीने के शुरू में कोरोना संक्रमण के मामलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। महामारी के सामने के बाद से किसी एक हफ्ते में संक्रमण के मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि थी। मंगलवार को देर से जारी अपनी रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पिछले हफ्ते दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे ज्यादा 145 प्रतिशत नए मामले बढ़े हैं। पश्चिम एशिया में यह बढ़ोररी 68 प्रतिशत रही है। सबसे कम अमेरिका और यूरोप में क्रमश: 17 और 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। विज्ञानियों ने कहा था कि अमेरिका और यूरोप में शायद ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते आई लहर अपनी चरम को पार कर गई है।

 

Share:

Next Post

विराट ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड, विरोधी टीमों के घर में सबसे अधिक रन बनाने का बनाया महारिकॉर्ड

Thu Jan 20 , 2022
नई दिल्ली । विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ (record breaking) दिया है. यह रिकॉर्ड विरोधी टीमों के घर में सबसे अधिक रन बनाने का है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को अपनी […]