बड़ी खबर

कोरोना को लेकर WHO का बड़ा ऐलान, कहा- कोविड-19 अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं

नई दिल्ली: पिछले तीन सालों से दुनियाभर (Whole world) में कोरोना का जमकर कहर देखने को मिला है. इस खतरनाक संक्रमण (dangerous infection) के चलते करोड़ों लोगों की मौतें भी हुई हैं. कोविड 19 (COVID-19) के अलग-अलग वैरिएंट्स के कारण ये संक्रमण बेहद खतरनाक हो गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने ग्लोबल थ्रेट और महमारी घोषित किया था. इस महामारी से को लेकर अब एक राहत भरी खबर मिली है.


WHO ने कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (global health emergency) की सूची से हटा दिया है. सीधे शब्दों में कहें तो अब कोरोना की बीमारी वैश्विव आपातकालीन स्थिती वाली बीमारी नहीं रही है. हालांकि WHO ने अभी इस महामारी के खात्मे की घोषणा नहीं की है, लेकिन ये माना है कि अब कोविड से इमरजेंसी वाले हालात नहीं हैं. यानी ये बीमारी बनी रहेगी, लेकिन इससे मौतों का खतरा नहीं है.

Share:

Next Post

इंदौर के बीआरटीएस को मिली केरल सरकार की सराहना

Fri May 5 , 2023
इंदौर (Indore)। शुक्रवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (Indore City Transport Services Limited), इंदौर का केरल सरकार की ओर से एड.एंटोनी राजू परिवहन मंत्री केरल, आईएएस बीजू प्रभाकर, सचिव केरल सरकार और प्रमोद शंकर, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त केरल सरकार (Government of Kerala) ने दौरा किया। विजिट के दौरान दल ने स्टार स्क्वायर स्थित […]