खेल

बांग्लादेश को क्यों मिली स्कॉटलैंड से शर्मनाक हार? कप्तान महमूदुल्लाह ने बताई वजह

आईसीसी T20 World Cup 2021 के पहले दिन उलटफेर देखने को मिला, जब बांग्लादेश को स्कॉटलैंड के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने बताया कि टीम खराब बल्लेबाजी की वजह से यह झेलना पड़ा। रविवार को ग्रुप बी के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। स्कॉटलैंड ने एक समय 53 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद क्रिस ग्रीव्स ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को वापसी दिलाई।

[repost]
मैच के बाद महमूदुल्लाह (mahmudullah) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विकेट काफी अच्छा था और 140 रनों का पीछा किया जा सकता था। हमें बीच में एक बड़ा ओवर नहीं मिला, गेंदबाजों ने अपना काम अच्छे से किया, लेकिन बैटिंग यूनिट ने निराश किया और उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’ महमूदुल्लाह से जब पूछा गया कि क्या स्कॉटलैंड (Scotland) ने जब 53 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे, तो क्या बांग्लादेश (Bangladesh) ने कुछ ढील बरती, इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता है। हम बस एक विकेट दूर थे, उनके बल्लेबाजों को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने वापसी की। जब आप 140 रनों का पीछा नहीं कर पाते हैं, तो आपको देखने की जरूरत है कि कहां गलती हुई और उसे सुधारने की जरूरत होती है।’

महमूदुल्लाह ने कहा, ‘हमें अपनी गलतियों को सुधारना होगा और पॉजिटिव रहना होगा। बल्लेबाजी के लिए बढ़िया विकेट था, अच्छा ग्राउंड और अच्छा क्राउड। हमें वापसी करनी होगी और अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।’ स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन ही बना पाई।

Share:

Next Post

MP में सिर्फ Kamalnath बाकी कांग्रेसी अनाथ

Mon Oct 18 , 2021
खंडवा की चुनावी सभा में कांग्रेस पर शिवराज ने बोला हमला भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने खंडवा के कालमुखी में भाजपा कैंडिडेट ज्ञानेश्वर पाटिल (BJP Candidate Dnyaneshwar Patil) के समर्थन में आमसभा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस […]