उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

प्रसिद्ध चिकित्सक छत से क्यों कूदे

उज्जैन। कल शाम को गीता कॉलोनी में अपने निवास के ऊपर तीसरी मंजिल से एक डॉक्टर ने छलांग लगा दी। इसमें डॉक्टर के पेट की नसे फट गई है, जिसका ऑपरेशन रात को किया गया। डॉक्टर ने पुलिस को घटना के संबंध में बयान नहीं दिया।
चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश सामधानी कल दिन में अपने तीन मंजिला मकान के ऊपर से अचानक गिरे। वहां खड़े लोगों को माजरा समझ में नहीं आया कि डॉक्टर खुद कूदे या पैर फिसल गया। जैसे-तैसे आसपास के लोग उन्हें गुरुनानक हॉस्पिटल ले गए। ऊंचाई से कूदने पर उनके पेट की नसे फट गई और शरीर के अन्य भागों में भी चोट आई थी। रात्रि में उनका ऑपरेशन किया गया और उनका उपचार जारी है। कल रात को जीवाजीगंज पुलिस के प्रधान आरक्षक उनका बयान लेने पहुंचे तो उन्होंने बयान से इंकार कर दिया। आज दोपहर में डॉक्टर के ठीक होने पर पुलिस उनका बयान लेगी और यह मामला आत्महत्या के प्रयास का है या पैर फिसलने से यह घटना हुई है।
गीता कॉलोनी के रहवासियेां ने बताया कि डॉ. सामधानी बहुत सज्जन इंसान है और आसपास के सभी लोगों से उनके मधुर संबंध है।

Share:

Next Post

चार बार एसपी को पत्र लिखा फिर भी नहीं भरा बिल, कॉलोनी की बिजली कट गई

Fri Aug 7 , 2020
उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी ने बियाबानी स्थित पुलिस कॉलोनी की कल शाम फिर बिजली काट दी। कॉलोनी पर विभाग का 2 लाख 60 हजार रुपए का बिल बकाया चल रहा है। इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारी चार बार एसपी को पत्र भी लिख चुके हैं। बिजली गुल होने से पुलिस परिवार सुबह नलों से […]