उज्जैन। कल शाम को गीता कॉलोनी में अपने निवास के ऊपर तीसरी मंजिल से एक डॉक्टर ने छलांग लगा दी। इसमें डॉक्टर के पेट की नसे फट गई है, जिसका ऑपरेशन रात को किया गया। डॉक्टर ने पुलिस को घटना के संबंध में बयान नहीं दिया।
चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश सामधानी कल दिन में अपने तीन मंजिला मकान के ऊपर से अचानक गिरे। वहां खड़े लोगों को माजरा समझ में नहीं आया कि डॉक्टर खुद कूदे या पैर फिसल गया। जैसे-तैसे आसपास के लोग उन्हें गुरुनानक हॉस्पिटल ले गए। ऊंचाई से कूदने पर उनके पेट की नसे फट गई और शरीर के अन्य भागों में भी चोट आई थी। रात्रि में उनका ऑपरेशन किया गया और उनका उपचार जारी है। कल रात को जीवाजीगंज पुलिस के प्रधान आरक्षक उनका बयान लेने पहुंचे तो उन्होंने बयान से इंकार कर दिया। आज दोपहर में डॉक्टर के ठीक होने पर पुलिस उनका बयान लेगी और यह मामला आत्महत्या के प्रयास का है या पैर फिसलने से यह घटना हुई है।
गीता कॉलोनी के रहवासियेां ने बताया कि डॉ. सामधानी बहुत सज्जन इंसान है और आसपास के सभी लोगों से उनके मधुर संबंध है।
उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी ने बियाबानी स्थित पुलिस कॉलोनी की कल शाम फिर बिजली काट दी। कॉलोनी पर विभाग का 2 लाख 60 हजार रुपए का बिल बकाया चल रहा है। इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारी चार बार एसपी को पत्र भी लिख चुके हैं। बिजली गुल होने से पुलिस परिवार सुबह नलों से […]
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कोविड टीकाकरण (Covid vaccination in ) में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड नागरिकों को सोमवार, 10 जनवरी से वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ लगाया जाएगा। एनएचएम डायरेक्टर (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने रविवार को बताया कि ऐसे हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट […]
भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में खाद (Fertilizer) की कोई कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि किसानों को खाद का वितरण व्यवस्थित तरीके से हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज निवास पर कृषि, सहकारिता, मार्कफेड और […]
उज्जैन। कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Veteran Congress leader and former CM of MP Digvijay Singh) महाकालेश्वर मंदिर की सशुल्क दर्शन व्यवस्था पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने मंदिरों का भी व्यावसायीकरण कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ओंकारेश्वर में लगाई जाने […]