उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

उज्जैन दुष्कर्म कांड, आरोपी का परिवार दर-दर भटकने को मजबूर

उज्जैन (ujjain)। गत दिनों सतना की रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की के उज्जैन में दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपित ऑटो चालक भरत सोनी का मकान प्रशासन ने पूरी तरह जमीदोज कर दिया है। मकान तोड़ने के बाद नगर निगम के अमले में कुछ दूरी पर स्थित आरोपित के पिता की चाय की गुमटी भी हटा दी।

बता दें कि नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के परिवार ने अवंतिका होटल के पास सड़क किनारे खाली पड़ी करीब दो हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। यहां मकान बनाकर भरत, उसके दो भाई-भाभी और माता-पिता पिछले 20 साल से रह रहे थे। इतना ही नहीं अवैध मकान में उसने मंदिर भी बना रखा था, लेकिन इस कांड के बाद आरोपी का पूरा परिवार रोड पर आ गया है। न तो उन्हें रहने के लिए जगह मिल रही है और न खाने के लिए कुछ. आरोपी के माता-पिता भाभी और दो मासूम बच्चे ई-रिक्शा में बैठकर इधर-उधर भटक रहे हैं। माता-पिता ऐसी संतान को जन्म देने को अपनी गलती मान रहे हैं।

दूसरी तरफ आरोपी की मां का कहना है, ‘सरकार हमारी मदद करे, जिसने गुनाह किया था वो पुलिस की हिरासत में है। हम लोगों का क्या कसूर है। हमारा बस इतना ही कसूर है कि हमने उसे जन्म दिया। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहती हूं’।


आरोपी की मां ने आगे कहा कि “हमारा पूरा घर रो रहा है। मैं कुछ नहीं बोल सकती। मैं कुछ भी कर लूंगी. बहुत परेशान हूं। हमने ऐसी क्या गलती की जो हमको रहने के लिए जगह नहीं मिल रही है। कोई भी मां-बाप औलाद पैदा करता है तो उसे ये तो नहीं पता होता है कि 20 साल बाद बच्चा ऐसा निकलेगा।

हमारे पेट में रोटी नहीं है। बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है। हमारे साथ साल भर और 2 साल की बच्ची है। वह भी परेशान है. सब कहते हैं कि यहां नहीं रहना. मुझे सरकार से उम्मीद है। बस यही प्रार्थना है कि मुझे और मेरे बच्चों को कहीं रहने दिया जाए’।
आरोपी के पिता ने कहा, ‘मेरी बहू के नाम पर एक प्लॉट है. इसकी रजिस्ट्री भी हमारे पास है। हमें वहां भी नहीं रहने दिया जा रहा है. मैं कहां जाऊं, कहां मुंह छुपाऊं। हमारा धंधा-पानी सब छूट गया है। 64 साल की उम्र में मैं बहुत परेशान हूं। अब मैं सरकारी अस्पताल में जाकर ही शरण लूंगा. मैं यही चाहता हूं कि मुझे रहने के लिए जगह मिल जाए. अपराध मैंने नहीं किया. जिसने किया वो पुलिस कस्टडी में है. मेरी यह गलती है कि उसने मेरे घर जन्म लिया’।

गौरतलब है कि 25 सितंबर को मानसिक रूप से कमजोर सतना की 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची देर रात करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भटक रही थी। उस दौरान आरोपित भरत सोनी उसे अपनी आटो रिक्शा में बैठाकर ले गया और जीवनखेड़ी क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की थी। इसके बाद वह अर्धनग्न अवस्था में करीब आठ किलोमीटर तक पैदल घूमती रही। इस दौरान उसकी किसी ने मदद नहीं की थी। बड़नगर रोड पर मुरलीपुरा चौराहे से करीब दांडी आश्रम के राहुल आचार्य ने उसकी अवस्था देखकर मदद की और पुलिस को सूचना दी थी।

पुलिस ने एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपित भरत सोनी को गिरफ्तार किया था। पुलिस आरोपित को घटनास्थल जीवनखेड़ी ले गई थी। यहां सोनी ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया था। गिरने से उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। कोर्ट ने उसे सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। इंदौर में आरोपित का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द से जल्द ही सजा दिलवाई जाएगी।

Share:

Next Post

अमेरिका का मॉस्को पर पलटवार, दो रूसी राजनयिकों देश छोड़कर जाने का आदेश

Sat Oct 7 , 2023
वाशिंगटन। अमेरिका और रूस (America and Russia) के बीच तनाव कम होने की जगह और बढ़ता जा रहा है। वॉशिंगटन (washington) ने अब दो रूसी राजनयिकों (diplomats) को निष्कासित (Expelled) करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले मॉस्को ने दो अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था। बता दें, राष्ट्रपति जो […]