खेल

जसप्रीत बुमराह क्यों बार-बार होते हैं चोटिल? ग्लेन मैक्ग्रा ने बताई इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी के बाद आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से वापसी करेंगे. पिछले लगभग 1 साल से मैदान से दूर रहने वाली बुमराह की वापसी को लेकर भारतीय फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है. वहीं अब बुमराह के लेकर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा उन्हें बड़ी सलाह दी है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को उनके बार-बार चोटिल होने की बड़ी वजह उनका गेंदबाजी एक्शन है जिससे शरीर पर ज्यादा भार पड़ जाता है. मैक्ग्रा ने उन्हें सलाह दी है कि यदि बुमराह को लंबे समय तक खेलना है तो अपने शरीर पर काम करना होगा और एक फॉर्मेट को उन्हें छोड़ने का भी फैसला लेना होगा.


ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath) ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए बयान में कहा कि बुमराह एक अलग तरह के गेंदबाज हैं जिसमें उनका बॉलिंग एक्शन बिल्कुल अलग तरह का है. उनके एक्शन से शरीर ज्यादा दबाव पड़ता है. इसलिए उन्हें मजबूत होने की जरूर है और अगर वह ऐसा करते हैं तो अगले कुछ और सालों तक खेलने में कामयाब हो पायेंगे.

अपने बयान में ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे कहा कि बुमराह को यदि अभी लंबे समय तक खेलना है तो उसमें फिटनेस पर काम करने के अलावा एक फॉर्मेट से उन्हें संन्यास भी लेना पड़ेगा. बुमराह के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना आसान नहीं होगा. बता दें कि सितंबर 2022 से बुमराह मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्हें अपनी बैक इंजरी की सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके बाद से वह NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. अब आयरलैंड दौरे पर उनकी फिटनेस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

Share:

Next Post

Passport आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब डिजिलॉकर से कर सकेंगे वेरिफिकेशन; जानें पूरा प्रोसेस

Sat Aug 5 , 2023
नई दिल्ली: इंटरनेशनल यात्रा के लिए पासपोर्ट आवेदन प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया गया है. नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अब सरकारी प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर का उपयोग करना होगा. डिजिलॉकर का उपयोग करके सभी दस्‍तावेजों को अपलोड करना होगा. जब एक बार डॉक्‍यूमेंट अपलोड हो जाते हैं तो आवेदक आधिकारिक वेबसाइट […]