बड़ी खबर

भारत को दुनिया से क्यों मिल रही अपार मदद, बीजेपी ने बताया इसके पीछे का कारण

नई दिल्‍ली। देश में कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर के कारण हालात खराब हैं। संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्‍या के आंकड़े भयावह हैं। इसके कारण स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं कम पड़ रही हैं। ऑक्‍सीजन (Oxygen) और वैक्‍सीन (Vaccine) की कमी का संकट है। ऐसे समय में दुनिया के कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। इसे लेकर बीजेपी (BJP) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4India से ट्वीट कर इसे ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना करार दिया है।

पहले भारत ने की थी मदद
बीजेपी ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘वसुधैव कुटुंबकम की भावना से हो रहा मानवता का कल्याण। भारत ने कोविड के समय में आवश्यक दवाइयां और स्वदेशी वैक्सीन देकर विश्वभर के देशों को मदद पहुंचाई थी।अब दुनिया इस भावना का सम्मान करते हुए भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रही है।’

बता दें कि कोविड-19 के खिलाफ इस जंग को जीतने के लिए कई देशों में भारत को चिकित्‍सा उपकरण समेत कई चीजें भिजवाईं हैं। एक दिन पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन दिल्‍ली पहुंचा था। इसमें यूके से 35 टन चिकित्‍सा उपकरण भेजे गए हैं। इसमें 3 ऑक्‍सीजन जेनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर आए हैं। इन ऑक्सीजन जनरेटर की क्षमता इतनी है कि वे एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं। ऐसे में यह ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है।

Share:

Next Post

अपने प्‍यार के बारे में मां नीलिमा को बताने खूब शरमाए थे शाहिद कपूर

Mon May 10 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) नीलिमा अजीम (Neelima Azim) ने खुलासा किया कि उनके बेटे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने सबसे पहले उन्हें बताया था कि वह मीरा राजपूत (Meera Rajput) से प्यार (Love) करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बहुत ही ज्यादा शरमाए थे और वो नहीं जानते थे […]