जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

क्‍यों होती है देर से शादी, जानिए ज्योतिष का गणित

ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक लड़का लड़की के शादी योग्य होने के बाद भी अगर अगर किसी कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा हो तो इसका कारण कुंडली दोष भी हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में कई ऐसे ग्रह होते हैं जो विवाह के मामलों में रूकावट डालते हैं। जानिए किन ग्रहों के कारणशादी में बाधाओं का करना पड़ता है सामना । ज्‍योतिष (Astrology) की मानें तो इसके लिए उसकी राशि जिम्‍मेदार है, यानी कि कुछ चुनिंदा राशियों के जातकों की शादी अमूमन देर से ही होती है।
वहीं मंगल, राहू तथा केतु यदि सातवें घर में हो तो भी शादी देरी से होती है। शनि, मंगल, शनि राहू, मंगल राहू, या शनि सूर्य या सूर्य मंगल, सूर्य राहू, एकसाथ सातवें घर या आठवें घर में हो तो भी विवाह में अड़चन आती है।


वृश्चिक- इस राशि के लोग स्‍वभाव से रहस्‍यमयी होते हैं और अपनी बातें किसी को नहीं बताते हैं. इसी तरह शादी न करने का कारण भी वे किसी को नहीं बताते हैं असल में वे तब तक शादी के लिए हां नहीं कहते हैं, जब तक उन्‍हें अपनी पसंद का साथी न मिल जाए।
मिथुन- इस राशि के लोग पार्टनर के मामले में बहुत सजग रहते हैं और अपनी पसंद के पार्टनर से ही शादी करना चाहते हैं. इसके चलते इनके विवाह में देरी हो जाती है. साथ ही ये लोग अपने करियर को लेकर भी बहुत महत्‍वाकांक्षी होते हैं. कई बार इस कारण से भी उनकी शादी में देरी हो जाती है।

कुंभ- इस राशि के लोग शादी करने में भले ही देरी कर दें लेकिन अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा रिश्‍ता निभाने में अव्‍वल होते हैं. दरअसल, इस राशि के जातकों की जिंदगी में संघर्ष बहुत रहता है, ऐसे में यह हर फैसला बहुत सोच-समझकर करने की कोशिश करते हैं और इसमें काफी समय लगाते हैं।

मेष- इस राशि के जातकों की शादी में अक्‍सर देरी देखी जाती है, इसके पीछे वजह इनका स्‍वभाव और बार-बार बदलता मूड होता है. ये लोग स्‍वतंत्र जिंदगी जीना पसंद करते हैं, इसलिए शादी करनी है या नहीं यही तय नहीं कर पाते हैं.
धनु- इस राशि के लोग अपनी जिंदगी में आजादी पसंद करते हैं और अपनी स्थिति से समझौता नहीं करना चाहते हैं. ये ऐसा पार्टनर ढूंढते हैं, जो उन्‍हें उनकी अच्‍छाई-बुराई के साथ स्‍वीकार करे और जिंदगी में बेवजह हस्‍तक्षेप न करे।

Share:

Next Post

यूरोप में 12 से 17 साल के बच्चों को लगेगा टीका, EMA ने मॉडर्ना वैक्सीन को दी मंजूरी

Sat Jul 24 , 2021
लंदन। बच्चों की कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दुनियाभर में अभी तक केवल 18 साल से उपर की आयु वाले लोगों को ही कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सुविधा थी, लेकिन अब 18 से कम उम्र के बच्चे भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। दरअसल, यूरोपीय संघ ने 12 से 17 […]