भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

निजी अस्पतालों में Vaccination पर रोक क्यों नहीं लगाई

  • हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, अगली सुनवाई 17 मई को

भोपाल। मप्र हाई कोर्ट (MP High Court) ने राज्य शासन से पूछा है कि प्रायवेट अस्पतालों (Private hospitals) में वैक्सीनेशन (Vaccination) पर क्यों रोक लगाई है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Mohammad Rafiq) व जस्टिस अतुल श्रीधरन (Atul Sreedharan) की युगलपीठ ने राज्य शासन से यह भी पूछा है कि जिला स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए व्यवस्था क्यों नहीं है। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को निर्धारित की गई है। हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन (High Court Advocates Bar Association) की ओर से दायर याचिका में कहा कि सीएमएचओ (CMHO) ने प्रायवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में वेक्सीनेशन (Vaccination) पर रोक लगा दी है। प्रायवेट अस्पतालों (Private hospitals) को 30 अप्रैल के बाद बचे हुए वैक्सीन (Vaccination) वापस करने के लिए कहा गया है। ऐसे में प्रायवेट अस्पतालों (Private hospitals) में दूसरा डोज लगना संभव नहीं होगा। डिवीजन बैंच (Division Bench) ने इस पर जवाब मांगा है। कोर्ट मित्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ (Naman Nagrath) ने कहा कि सरकार (Government) ने ऑक्सीजन (Oxygen), रेमडेसिविर (Ramdesvir) और निर्धारित दरों और आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) पर इलाज के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया है, लेकिन कमेटी के पास पीडि़तों की शिकायत सुनने का अधिकार नहीं है। शिकायतों के निराकरण के लिए राज्य स्तर पर तीन आईएएस (IAS) अधिकारियों की समिति बनाई गई है। राज्य स्तरीय समिति के पास पीडि़तों का शिकायत लेकर पहुंचना संभव नहीं है।

रेमडेसिविर के लिए निकाले गए ग्लोबल टेंडर
महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव और उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्ब्धता को बढ़ाने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले गए है। सरकार ने 31 मार्च को 60 हजार रेमडेसिविर के लिए टेंडर निकाले थे, जो अभी तक नहीं मिले है। वहीं हाल ही में 2 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए टेंडर निकाला गया है। इसकी सप्लाई में भी समय लगने की संभावना है।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut के खिलाफ पश्चिम बंगाल में FIR

Fri May 7 , 2021
कोलकाता। हर मुद्दे में बेबाकी से अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उल्टाडांगा में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। ये एफआईआर(FIR) टीएमसी नेता ऋजु दत्ता(TMC leader Riju Dutta) ने दर्ज कराई है। उन्होंने कंगना रणौत (Kangana Ranaut) पर राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश […]