उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल क्षेत्र में बड़ा गणेश से 24 खंबा तक चौड़ीकरण

  • 190 मीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण का सर्वे हुआ पूरा-स्टे ऑर्डर वाले मकानों को छोड़कर कार्रवाई शुरू करने का कलेक्टर ने कहा

उज्जैन। 24 खंबा से गणपति वाली जो संकरी गली है अब वह रोड में बदल जाएगी तथा इसका काम शीघ्र शुरु होने वाला है तथा इसका काम शुरु हो गया है। महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्य भी प्रारंभ होने वाले हैं और अगले तीन चार महीने तक इनका काम चलेगा। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह के ने महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा बुलाई। इसमें एडीएम संतोष टैगोर, निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, आदि मौजूद थे। अधिकारियों ने बैठक में केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर बताया कि यहां पर कुल आठ मकान ऐसे चिन्हित किये गये हैं, जो पूर्ण रूप से टूट जाएंगे। इसके अलावा कुछ दुकानें भी आधी टूटेंगी तथा पीछे की तरफ जायेंगी।


इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मकानों के विस्थापन की कार्यवाही एफएआर की प्रक्रिया के तहत की जाए। जिन आठ मकानों को तोड़ा जाना है, उन्हें या तो मुआवजा दिया जाये या अन्यत्र फ्लेट दिलवाये जायें। सभी को उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर नोटिस जारी करने का कहा। उल्लेखनीय है कि केडी गेट से इमली तिराहा तक का मार्ग 18 मीटर चौड़ा होना प्रस्तावित है। बैठक में बताया गया कि सरस्वती शिशु मन्दिर के समानांतर मार्ग (6 से 15 मीटर, लम्बाई 250 मीटर) बनाया जाना प्रस्तावित है। इसका सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। बड़ा गणेश मन्दिर रोड (5 से 12 मीटर, लम्बाई 190 मीटर) का भी सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां कुछ मकानों पर स्टे ऑर्डर है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्टे ऑर्डर को छोड़कर बाकी घरों को खाली करवायें। बैठक में रूद्र सागर पैदल पुल निर्माण की समीक्षा की गई, जिसमें ब्रिज निर्माण के पहले रूद्र सागर के जलस्तर को एक फीट तक कम करने को कहा। गोवर्धन सागर अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर ने एक सप्ताह का समय दिया। विनोद मिल अतिक्रमण हटाये जाने की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि वहां के रहने वालों के लिये किसी अन्य स्थान का चयन कर विधिवत प्लान बनाया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि श्री महाकाल महालोक में स्थित 51 दुकानों की नीलामी का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाये।

Share:

Next Post

हस्त शिल्प मेले में 5 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए मूल्य की वस्तुएँ बिक्री के लिए आई

Sun Nov 6 , 2022
उज्जैन। कालिदास अकादमी परिसर में लगे हस्त शिल्प मेले में देश के हस्त शिल्प व्यापारी अपने सामानों को लेकर पहुँचे हैं और 5 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक की सामग्री बिकने को आई है। मुख्य आकर्षण मकराना के मार्बल से बनी सामग्री है जो लाखों रुपए की है, वहीं पोखरण में जहाँ परमाणु […]