बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी थाने (Ghoradongri Police Station) के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालीढाना में रुपए के लेनदेन में एक तांत्रिक ने घर में सो रहे आदिवासी दम्पत्ति (tribal couple) पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस अग्रिकाण्ड (forearm) में पति की पूर्व में ही मौत हो गई थी जबकि पत्नी ने भी उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। हालांकि आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह था मामला
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि ब्लाक के गांव सालीढाना में 18 जुलाई को रामबाई और उसके पति रामराब धुर्वे निवासी पर अज्ञात आरोपी ने रात के समय पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी। पुलिस जांच के दौरान पीडि़ता द्वारा बाबा मोतीनाथ पर संदेह व्यक्त किया गया था। घटनास्थल के निरीक्षण पर एक बांस की कुबड़ी पाई गई थी जिसकी पहचान पीडि़ता एवं उसके पुत्र द्वारा की गई थी। बांस की कुबड़ी/ लकड़ी मोतीनाथ बाबा की थी।। पुलिस ने संदेह के आधार पर मोतीनाथ बाबा उर्फ धनसिंह धुर्वे को हर्राढाना के जंगल से गिरफ्तार किया था।
रुपए के लेनदेन में की थी हत्या
मोतीनाथ बाबा ने पूछताछ में बताया था कि उसने गुरुबहन रामबाई को मकान सुधारने के लिए 11000/- रुपये दिए थे जो कि वापस मांगने पर रामराव धुर्वे द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी वजह से उसने दोनो पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved