बड़ी खबर

केजरीवाल के साथ नहीं होने दी पत्नी सुनीता की फेस टू फेस मुलाकात- संजय सिंह

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच पिछले काफी समय से तनातनी चल रही है. बीजेपी जहां घोटाले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी पर हमलावर है तो वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगा रही है. हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए सांसद और AAP नेता संजय सिंह का कहना है कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सांसद संजय ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कानूनों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा जिससे जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की हिम्मत को तोड़ा जा सके. सांसद ने कहा कि केजरीवाल के अधिकारों को छीनकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके साथ ही संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जेल में केजरीवाल को केंद्र सरकार के इशारों पर प्रताड़ित किया जा रहा है. सीएम से उनके अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है.

‘आका के आदेश पर काम कर रहे अधिकारी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि पीएम की अगुवाई में तिहाड़ जेल में इस समय वह हो रहा है जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी तो महज एक मोहरा हैं. उन्हें आदेश देने वाले आका कोई और हैं.आका जो आदेश देते हैं अधिकारी वही करते हैं.

इसके आगे संजय सिंह ने कहा कि जेल के नियम के मुताबिक किसी की भी फेस टू फेस मुलाकात कराई जा सकती है लेकिन केजरीवाल के पत्नी सुनीता को फेस टू फेस मुलाकात की इजाजत नहीं दी जा रही. उन्हें शीशे लगी खिड़की से आर-पार होकर मिलने को कहा जा रहा है. जबकि सैकड़ों मुलाकातें फेस टू फेस आमने सामने होकर कराई जाती हैं. यहां तक की खूंखार अपराधियों की मुलाकातें भी जेल की बैरक में होती हैं लेकिन सीएम की पत्नी को खिड़की पार से मुलाकात कराई जाती है.


फेस टू फेस मुलाकात कराने से किया इनकार
AAP सांसद ने कहा कि उन्हें और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केजरीवाल से मिलने के लिए टोकन नंबर जारी किया गया था.जिसका नंबर 4152 था लेकिन उसी दिन शाम में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मुलाकात कराने से मना कर दिया गया. उन्होंने कहा कहा कि जेल मैनुअल के नियम 602, 605 के तहत मुलाकात की अनुमति मांगी गई थी बावजूद इसके फेस टू फेस मुलाकात कराने से मना कर दिया गया.

‘केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश न करें PM’
सांसद संजय सिंह ने सवाल किया वह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जेल प्रशासन से पूछना चाहते हैं कि जब से तिहाड़ बना है कितने चुने हुए मुख्यमंत्रियों की मुलाकात इस तरह से गई है. सांसद ने कहा कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय, चंद्रा ब्रदर्स सभी की इसी तिहाड़ में बैठकर मीटिंग होती थी. पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए सांसद ने कहा कि केजरीवाल का मनोबल तोड़ने की कोशिश मत करिए. अपना नाम हिटलरशाही की सूची में लिखाने की कोशिश मत करिए क्योंकि आखिर में हिटलर का अंत बहुत बुरा होता है.

‘संविधान अंबेडर ने लिखा है PM ने नहीं’
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने की अटकलों पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के सभी विभागों के मंत्री बेहतर काम कर रहे हैं. हम विश्वास मत प्राप्त कर चुके हैं, ऐसे में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन कैसे लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री वीरेंद्र सचदेवा नरेंद्र मोदी या वीके सक्सेना ने नहीं बनाया बल्कि दिल्ली की जनता ने बनाया है. संजय सिंह ने कहा कि अगर इस्तीफा मांगना ही है तो मणिपुर के सीएम का इस्तीफा मांगो. सिंह ने कहा कि देश का संविधान बाबा साहेब ने लिखा है पीएम मोदी ने नहीं लिखा.

Share:

Next Post

राजद का घोषणा पत्र: बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री और एक करोड़ नौकरी का वादा

Sat Apr 13 , 2024
पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ‘परिवर्तन पत्र’ के नाम से घोषणा पत्र का अनावरण राजद नेता तेजस्वी यादव अब्दुल बारी सिद्धकी और जगदानंद सिंह ने किया. इसमें 2024 में 24 जनवचन मुख्य घोषणा के तौर पर है. राजद के घोषणा पत्र की प्रमुख बातों में देश भर में […]