इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यातायात के साथ सामूहिक परिवहन को करेंगे दुरुस्त, कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता

रात १२ बजे कार्यभार संभाला नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने, पहले महाकाल, फिर खजराना गणेश के किए दर्शन, इंदौर को जानने-समझने का भी मिलेगा फायदा

इंदौर। आज मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है, जिसके पहले कल शासन ने कुछ कलेक्टरों के तबादले किए, जिसमें इंदौर भी शामिल रहा। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह कल शाम ही भोपाल से रवाना होकर पहले उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद वे खजराना गणेश मंदिर आए और पूजा-अर्चना के बाद रात 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इंदौर को जानने-समझने का लाभ भी मिलेगा, क्योंकि वे पूर्व में पदस्थ रह चुके हैं।


यह तो तय था कि इंदौर कलेक्टर सहित अन्य विभागों में भी तबादले होंगे। अभी पुलिस कमिश्नर सहित निगमायुक्त और अन्य की भी चर्चा चल रही है, वहीं 13 महीने पूर्व पदस्थ किए गए डॉ. इलैयाराजा टी को अब पर्यटन विकास निगम एमडी बनाकर भेजा है और उनकी जगह भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर का जिम्मा सौंपा गया। कल ही उन्होंने चार्ज भी ले लिया और अग्निबाण से चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता में तो लगातार नम्बर वन बन ही रही है और अभी सातवीं बार भी उसके नम्बर वन आने की प्रबल संभावना है। जब वे निगम कमिश्नर थे, तब उनके कार्यकाल में भी दो बार इंदौर को लगातार यह तमगा हासिल हुआ। शहर के यातायात को लेकर अवश्य काम किया जाना है, वहीं सार्वजनिक परिवहन को भी बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल ही रहा है, वहीं सिटी बसों के अलावा अन्य साधनों का इस्तेमाल भी बढ़ाएंगे। सिंह का कहना है कि मास्टर प्लान की सडक़ों, ओवरब्रिजों सहित अन्य विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी। केन्द्र और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री की मंशा और उनके विजन को मूर्तरूप दिया जाएगा और विकास कार्यों को भी गति देंगे।

Share:

Next Post

48 घंटे में ED के बड़े एक्शन, दिल्ली, कोलकाता, रायपुर... तक मचा हड़कंप

Sat Jan 6 , 2024
नई दिल्ली: इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) एक्शन मोड (Action Mode) में दिखाई दे रही है. पिछले 48 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा, कोलकाता, रायपुर, पुणे में हड़कंप मचा हुआ है. कहीं, अलमारियों में करोड़ों रुपए (crores of rupees) की गड्डियां और सोना व हथियार मिले, तो कहीं अहम दस्तावेज (important […]