इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में आज कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा

  • पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. राधाकिशन मालवीय की जयंती पर इकट्ठा होंगे, प्रदेश संगठन प्रभारी जेपी अग्रवाल भी लंबे समय बाद इंदौर पहुंचे

इन्दौर (Indore)। शहर में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके स्व. राधाकिशन मालवीय की जयंती पर कई नेताओं का जमावड़ा हो रहा है। कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी इंदौर आए हैं। इसके साथ ही कई विधायक और पूर्व मंत्रियों का जमावड़ा भी यहां रहेगा।

लंबे समय बाद स्व. मालवीय की जयंती पर लंबे समय बाद शहर में कोई बड़ा आयोजन होने जा रहा है। प्रदेश में दलितों के बड़े नेता के रूप में मालवीय जाने जाते थे। उन्हें केन्द्रीय मंत्री भी बनाया गया था। हालांकि अब उनके पुत्र राजेन्द्र मालवीय भी कांग्रेस में सक्रिय हैं। आज मालवीय की जयंती पर एक बड़ा आयोजन बिचौली हप्सी में रखा गया है, जिसमें उत्तम स्वामी महाराज भी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह, सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विजयलक्ष्मी साधौ भी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोकसिंह के साथ विधायक रामलाल मालवीय, विशाल पटेल, संजय शुक्ला, महेश परमार, विपिन वानखेड़े, जिला प्रभारी महेन्द्र जोशी, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, एआईसीसी सचिव सत्यनारायण पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।


प्रदेश प्रभारी लेंगे मतदाता सूची की जानकारी
प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल आज सुबह दिल्ली से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, कोषाध्यक्ष शैलेष गर्ग, प्रदेश महासचिव अरविन्द बागड़ी ने उनका स्वागत किया। वे बिचौली हप्सी में कार्यक्रम के बाद विधानसभा के पदाधिकारियों से मतदाता सूची के बारे में जानकारी लेंगे।

Share:

Next Post

प्रफुल्ल पटेल असली गुनहगार

Sat Jul 8 , 2023
पार्टी में टूट के बाद पहली बार बोले शरद पवार मैंने कभी सोचा नहीं वो दगा करेंगे… वंशवाद मुझे पसंद नहीं मुंबई। पार्टी टूटने के बाद पहली बार एक साक्षात्कार में राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि न तो मैं थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं। अजीत मुझे रिटायर करने वाले कौन […]