मनोरंजन

शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ देगी प्रभास की आदिपुरुष? पहले दिन होगी छप्परफाड़ कमाई

मुंबई: ओम राउत के डायरेक्शन में बनीं साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष 16 जून को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर आने के बाद से इस फिल्म को लेकर लोग एक्साइटेड हैं. एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर सकती है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि आदिपुरुष पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है. दोनों ने ये भी बताया कि उनके हिसाब से ये फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.

अक्षय राठी का कहना है कि प्रभास की आदिपुरुष अपने पहले दिन पर सभी भाषाओं को मिलाकर आसानी से 70 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं तरण आदर्श का मानना है कि हिंदी भाषा में फर्स्ट डे पर ये फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है और सारे भाषाओं को मिलाकर ये आंकड़ा 80-100 करोड़ तक जा सकता है. हालांकि तरण आदर्श ने ये भी कहा कि अभी कमेंट करना थोड़ी जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी स्क्रीनकाउंट की जानकारी नहीं है.


बहरहाल, फिल्म कैसा परफॉर्म करती है ये तो रिलीज के बाद ही मालूम पड़ेगा. लेकिन जैसा अक्षय राठी और तरण आदर्श का कहना है, अगर वैसा हुआ तो शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड टूट सकता है. 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में सभी भाषाओं को मिलाकर 57 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए थे.

बहरहाल, आदिपुरुष में प्रभास के अपोजिट कृति सेनन हैं. फिल्म में सैफ अली खान भी हैं जो रावण का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही सनी सिंह और देवदत्त नागे भी इस फिल्म में अहम किरदार में हैं.

Share:

Next Post

विधि आयोग के कदम को मोदी सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया कांग्रेस ने

Thu Jun 15 , 2023
नई दिल्ली । समान नागरिक संहिता (UCC) पर कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को विधि आयोग के कदम (Law Commission’s Move) को मोदी सरकार के (Modi Government’s) ध्रुवीकरण के एजेंडे (Polarizing Agenda) को आगे बढ़ाने के साथ (With Forward) अपनी विफलताओं से (From Their Failures) ध्यान भटकाने की कोशिश (An Attempt to Divert) करार दिया। विधि […]