इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर फिर वाइन शाप पर 15 हजार का जुर्माना

इन्दौर। वाइन शाप के अहाते में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने के मामले को लेकर कल रात फिर निरंजनपुर के खालसा चौक में कार्रवाई हुई। वहां वाइन शाप पर 15 हजार का स्पाट फाइन किया गया।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वाइन शाप के संचालकों को सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं उपयोग करने की चेतावनी दी है, मगर उसके बावजूद कई वाइन शाप के अहाते में प्लास्टिक के गिलास और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है।


दो दिन पहले भी निगम की टीम ने एमआर 9 स्थित एक वाइन शाप पर कार्रवाई कर वहां भी स्पाट फाइन किया था। कल रात फिर निगम की टीम ने खालसा चौक निरंजनपुर में बनी वाइन शाप पर जब पड़ताल की तो दुकान के आसपास न केवल कचरा पड़ा था, बल्कि अहाते में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था, जिसके चलते 15 हजार का स्पाट फाइन किया गया।

Share:

Next Post

समाजवादी पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी में अखिलेश, सारे संगठन और प्रकोष्ठ किए भंग

Sun Jul 3 , 2022
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी में दिख रहे हैं. उन्होंने सपा के यूपी अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा और अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय तथा राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. […]