उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर के चौराहों की निगरानी हो रही 16 कैमरों से

  • ट्रेफिक पुलिस भेज रही ई चालान लेकिन लोग फिर भी जागरूक नहीं
  • उज्जैन के लोग नेठू गंवार-प्रतिदिन हर चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में तोड़ रहे हैं नियम-हो रही है वसूली

उज्जैन। शहर में 16 चौराहों पर आधुनिक कैमरे लगे हैं जिनसे यातायात नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है लेकिन फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। प्रतिदिन 15 हजार से अधिक यातायात नियम तोडऩे के मामले सामने आ रहे हैं।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 28 करोड़ की लागत से शहर के 16 चौराहों पर और तिराहों पर यातायात व्यवस्था सुधार की दृष्टि से एक साल पहले ही नए सिग्नल, सीसीटीवी कैमरे और डिवाइज लगा दिए गए थे। इन सभी कैमरों को कंट्रोल रूम की बड़ी स्क्रीन से जोड़ भी दिया गया था। इसी के आधार पर निगरानी करते हुए यातायात पुलिस अमला नियम तोडऩे वालों पर न सिर्फ नजर रख रहा है बल्कि उन्हें घर पर ई चालान भेजे जा रहे हैं। इधर आगर रोड पर ही चामुण्डा माता चौराहा, कोयला फाटक चौराहा, गाड़ी अड्डा चौराहा, इंदिरानगर चौराहा, आगर नाका चौराहा तक के चौराहों पर रोजाना सबसे ज्यादा लोग ट्राफिक के नियम तोड़ रहे हैं। यातायात डीएसपी सुरेन्द्र राठौर ने बताया कि वैसे तो रोजाना करीब-करीब सभी सिग्नलों पर लोग नियम तोड़ते कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर दिखाई देते हैं लेकिन आगर रोड के उपरोक्त 5 स्थानों पर रोज अन्य चौराहों के मुकाबले लोग नियमों का अधिक उल्लंघन कर रहे हैं। पूरे शहर में नियम तोडऩे वाले करीब 15 हजार से अधिक वाहन चालक कैमरों में कैद हो रहे हैं। सभी को विधिवत पहचान के साथ ही हाथों हाथ ई चालान भेजने की कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जा रही है।

Share:

Next Post

परम्परा निभाने के लिए औपचारिता पूरी कर प्रशासन के साए में निकली सवारी

Tue Aug 17 , 2021
बैजनाथ महादेव की शाही सवारी विशेष ढाई घंटे में पूरा कर लिया 4 किमी सवारी मार्ग-दर्शनों को उमड़ा आस्था का सैलाब आगर मालवा। कई दिनों से चले आ रहे असमंजस के बाद आखिरकार प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की 43 वीं शाही सवारी सावन के अंतिम सोमवार को सुबह सुबह प्रशासन के साए में नगर में […]