देश राजनीति

Corona रोकना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता नहीं : Chandrakant Patil

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील (Bharatiya Janata Party (BJP) state president Chandrakant Patil) ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्राथमिकता कोरोना रोकने की नहीं (Chief Minister Uddhav Thackeray’s priority not to stop Corona) है, उनकी प्राथमिकता सिर्फ सरकार बचाने की है।

पाटील ने कहा कि पिछले 10 दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री आम जनता को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दे रहे हैं, जबकि सरकार में शामिल पार्टियां राजनीतिक बैठकें कर रही हैं। यह सब जनता को नागवार गुजर रहा है। महाराष्ट्र के लोग कोरोना के डर की वजह से एक तरह के सदमे में हैं, उद्धव ठाकरे को अंदर ही अंदर सरकार के बिखरने का डर है। इसी वजह से मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी सरकार बचाने का प्रयास कर रहे हैं और कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट, 'गो फॉर जीरो' अपना रहे लोग

Sat Mar 27 , 2021
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया(Australia) के विक्टोरिया (Victoria) राज्य ने सार्वजनिक सभाओं में 100 फीसदी लोगों की उपस्थिति को अनुमति दे दी है। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया (Victoria) में एक महीने से कोरोना(Corona) का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अधिकारियों का कहना है कि विक्टोरिया में औपचारिक तौर पर कोरोना खत्म हो गया है। वहीं पांच महीने […]