बड़ी खबर मनोरंजन

Youth Day: बिना गॉडफादर के इन युवा अभिनेताओं ने बनाई सिनेमा में पहचान, दर्शक हैं इनके मुरीद

डेस्क। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारों हैं, जो अभी युवा हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। इसमें सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार भी शामिल हैं। आज हम आपको रूबरू कराते हैं फिल्मी दुनिया के कुछ ऐसे युवा चेहरों से जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर अपना नाम बनाया और आज कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं।

राजकुमार राव : राजकुमार राव फिल्मी दुनिया के टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं। राजकुमार राव फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते हैं। उन्होंने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और धमाल मचा दिया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ से की थी। इसके बाद राजकुमार राव ने ‘रागिनी एमएमएस’, ‘शैतान’,’ काय पो चे’, ‘शाहिद’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों से अपना अलग मुकाम बना लिया।

आयुष्मान खुराना : आयुष्मान खुराना फिल्मी दुनिया के उन अभिनेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडिज’ से की थी और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। आयुष्मान ने अब तक ‘विक्की डोनर’, ‘बधाई हो’, ‘बाला’, ‘आर्टिकल 15’ जैसे कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें समाज के मुद्दों को बहुत ही मजाकिया अंदाज में उठाया गया है।


यश : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं क्योंकि अब उनकी पॉपुलैरिटी साउथ इंडस्ट्री से आगे बढ़कर पूरी दुनिया में हो गई है। यश ने फिल्मी दुनिया में साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोगीना मनसु’ से कदम रखा था। इसके बाद वह ‘राजाधानी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’ और ‘किराटका’ जैसी फिल्मों में नजर आए। लेकिन यश को असली पहचान फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ मिली। अब हर कोई यश की इस फिल्म के दूसरे चैप्टर का इंतजार कर रहा है।

कार्तिक आर्यन : मध्य प्रदेश में जन्मे कार्तिक आर्यन फिल्मी दुनिया का चमकता हुआ सितारा है, जिन्हें युवा वर्ग काफी ज्यादा पसंद करता है। उन्होंने इस इंडस्ट्री में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से एंट्री मारी थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने अपने मोनोलॉग से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। इसके बाद वह ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसे कई फिल्मों में दिखाई दिए।

सिद्धार्थ मल्होत्रा : सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाते हैं। सिद्धार्थ ने अपना डेब्यू हिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से किया था, जिसमें सिद्धार्थ की पहली झलक ने ही लाखों लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। हाल ही में, सिद्धार्थ फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। इस फिल्म के जरिए भी सिद्धार्थ ने लोगों का दिल जीत लिया था।

अली फजल : अली फजल बॉलीवुड इंडस्ट्री दमदार अभिनेता हैं, जिन्होंने कुछ ही फिल्मों से फैंस के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ी है। अभिनेता ने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन आज के समय में फैंस उन्हें गुड्डू भैया के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया।

Share:

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव, पत्नी परनीत कौर भी हो चुकी हैं संक्रमित

Wed Jan 12 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी है। कैप्टन ने ट्वीट किया कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं। खुद को आइसोलेट कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है […]