विदेश

PM इमरान ने कहा- भारत से अच्छे हैं पाकिस्तान के आर्थिक हालात, दूसरी तरफ IMF से मांगी एक अरब डॉलर की मदद

इस्लामाबाद। भले ही पाकिस्तान कितने ही बड़े आर्थिक उथल-पुथल से गुजर रहा हो। देश में महंगाई अपने चरम पर हो। विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा हो, इसके बाद भी पाक पीएम इमरान खान का मानना है कि उनके मुल्क के आर्थिक हालात भारत से अच्छे हैं। मंगलवार को इस्लामाबाद में हुई इंटरनेशनल चैंबर्स समिट 2022 के उद्घाटन सत्र में इमरान खान ने कहा कि वित्तीय समस्या से जूझ रहे देशों, खासकर भारत से अच्छे हालात पाकिस्तान के हैं।

पाक पीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अभी भी पाकिस्तान दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे सस्ते देशों में से एक है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही वह सरकार को बेकार करार देते हों, लेकिन हकीकत यह है कि हमारी सरकार ने देश को हर संकट से उबारा है।


पाकिस्तान में तेल की कीमतें भी कम
इमरान खान ने कहा कि कई देशों की तुलना में पाकिस्तान में तेल की कीमतें भी कम हैं। बताया कि, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मांगी गई मदद के तहत एक वित्त विधेयक भी संसद में पेश किया है। अगर वह बिल पास हो जाता है तो पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की सहायता राशि देने का रास्ता साफ हो जाएगा।

विपक्ष कर रहा इमरान के इस्तीफे की मांग
इधर, पाकिस्तान में बढ़ती मुद्रास्फीति और विदेशी कर्ज पर विपक्ष इमरान सरकार पर हमलावर है। यहां तक कि विपक्ष उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहा है। विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ ने तो इमरान सरकार को झूठा और बेईमान तक कह दिया है। कहा कि- इमरान सरकार ने देश से पार्टी को मिले विदेशी चंदे की बात छिपाई है। ऐसे झूठे व्यक्ति को पाक पीएम के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Share:

Next Post

Youth Day: बिना गॉडफादर के इन युवा अभिनेताओं ने बनाई सिनेमा में पहचान, दर्शक हैं इनके मुरीद

Wed Jan 12 , 2022
डेस्क। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारों हैं, जो अभी युवा हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। इसमें सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार भी शामिल हैं। आज […]