उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में महिला और किशोरी की गला रेतकर हत्या

उज्जैन। जिले के मकाड़ोन थाना क्षेत्र (Makadon Police Station Area) के ग्राम बेरछी  (Village Barchhi) के समीप बड़ले (बंजर जमीन) पर मंगलवार को महिला और किशोरी की गला रेते हुए शव बरामद हुए हैं। देर शाम तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस को आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो सकेगी। जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ को भी बुलाया गया था।



 

मकाड़ोन थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ग्राम बेरछी के चौकीदार घनश्याम ने पुलिस को सूचना दी थी कि खून से सने दो शव पड़े हुए हैं। इस पर एएसपी आकाश भूरिया, एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ सहित पुलिस बल पहुंचा। जांच में पता चला कि दोनों की गला रेत तथा सिर कुचलकर हत्या की गई है। दोनों आसपास के किसी गांव की रहने वाली नहीं है। आशंका है कि इन्हें कहीं और मारकर शवों को बड़ले पर फेंका गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसके बाएं हाथ पर एस सोलंकी लिखा हुआ है तो वहीं किशोरी की उम्र भी 15 से 17 वर्ष के बीच है। उसके भी बाएं हाथ पर जेआर लिखा है। उज्जैन, शाजापुर, आगर, देवास, इंदौर पुलिस को उनके यहां लापता महिला व किशोरी के बारे में जानकारी मांगी गई है।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि महिला व किशोरी की कहीं और हत्या कर शव बेरछी में फेंका गया है। दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगी। फिलहाल शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है। इसके बाद आगे की कार्रवाई हो सकेगी।

 

Share:

Next Post

 23 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में टोल कंपनी का डायरेक्टर नागपुर से गिरफ्तार

Tue Jun 7 , 2022
उज्जैन। उज्जैन-उन्हेल-नागदा-जावरा रोड (Ujjain-Unhail-Nagda-Javra Road) पर टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी ने सरकार को 23 करोड़ 37 लाख रुपये का चूना लगाया है। मामला सामने आने पर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने फरवरी में कंपनी के निदेशक सुरेंद्र चंपालाल लोढ़ा (Surendra Champalal Lodha) और दीपक मनोहर कटकवार के खिलाफ नीलगंगा थाने में धोधाखड़ी  (fraud) […]