क्राइम देश

बेटे के साथ महिला ने 12वीं मंजिल से कूद कर किया सुसाइड, पड़ोसियों पर लगा आरोप

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में एक महिला ने सोमवार को अपने छोटे बेटे के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट से छलांग लगा दी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार 44 वर्षीय रेशमा ट्रेंचिल के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें उन्होंने पड़ोसियों पर अपने बेटे के शोर मचाने की शिकायत करके उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज किया गया है और एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति, पीड़ित महिला का पड़ोसी है। हाल ही में ट्रेंचिल के पति का कोविड के चलते निधन हो गया था और वह अपने सात साल के बेटे के साथ चांदीवाली में अपार्टमेंट की इमारत में अपने फ्लैट में रहती थीं। वह अप्रैल में इस फ्लैट में आए थे। कथित तौर पर उनके पड़ोसियों को बच्चे के शोर करने से शिकायत थी। पड़ोसियों की पहचान 67 वर्षीय अयूब खान, उनकी 60 वर्षीय पत्नी और उनके बेटे शादाब के तौर पर हुई है।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 23 मई को उनके पति शरत मुलुकुटला के निधन के बाद से ही वह उदास रहने लगी थीं। वह अपने माता-पिता की देखभाल करने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी गए थे। वह दोनों भी कोरोना संक्रमित थे। माता-पिता के संक्रमण से निधन के बाद वह मुंबई लौटे और यहां उनकी भी कोविड से मौत हो गई। ट्रेंचिल ने अपने पति के निधन के बाद बहुत ही इमोशनल फेसबुक पोस्ट लिखा था।

Share:

Next Post

Sonu Sood ने जालोर की मासूम बच्ची का मुबंई में कराया इलाज, फ्लाइट से घर भेजा

Wed Jun 23 , 2021
जालोर। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की वजह से मासूम सोनू को नई जिंदगी मिल गई। सफल ऑपरेशन के बाद रविवार को मुंबई के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बच्ची (Innocent girl) अपने घर पहुंच गई है। सोनू के घर पहुंचते ही परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। मासूम के परिजनों ने फिल्म […]