इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

थाने में दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई महिला प्रधान आरक्षक सस्पेंड

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस के हाथों दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई परदेशीपुरा थाने की प्रधान आरक्षक को पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल लोकायुक्त टीम ने परदेशीपुरा थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अनीता सिंह को 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सुभाष नगर क्षेत्र में पानी भरने की बात को लेकर देवरानी-जेठानी के बीच विवाद हुआ था।


उक्त महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी पक्ष को मदद करने और उसे थाने से ही जमानत देने के बदले में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की गई थी। लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला प्रधान आरक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस आयुक्त ने आज महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। वहीं थाना प्रभारी परदेशीपुरा को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है। गौरतलब रहे कि शहर में दो अलग-अलग थानों में रिश्वत लेने के दो अलग-अलग मामले समाने आए। इसके पूर्व भी एमआईजी थाने में आरक्षक श्याम जाट और नरेंद्र डांगी को भी रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था।

Share:

Next Post

पेगासस जासूसी मामले की जांच कमेटी ने पेश की रिपोर्ट, 29 फोन में से 5 मिले मालवेयर

Thu Aug 25 , 2022
नई दिल्ली। बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच समिति ने आज अपनी रिपोर्ट शीर्ष कोर्ट में पेश कर दी। कमेटी ने 29 मोबाइल फोन की जांच की थी। इसमें से पांच में उसने मालवेयर वायरस पाया है। हालांकि, यह तय नहीं हो पाया कि यह पेगासस ही है। कमेटी ने तीन […]