बड़ी खबर

105 करोड़ रुपये के सरकारी घोटाले में फरार असम की महिला आईएएस सहित चार लोग अजमेर से गिरफ्तार


अजमेर । 105 करोड़ रुपये के सरकारी घोटाले में (In Government Scam of Rs.105 Crore) फरार चल रही (Absconding) असम की एक निलंबित महिला आईएएस (Suspended Woman IAS from Assam) सेवाली देवी शर्मा (Sewali Devi Sharma) सहित चार लोगों (Four People) को असम पुलिस (Assam Police) ने राजस्थान में अजमेर जिले से (From Ajmer District in Rajasthan) गिरफ्तार किया (Arrested) ।


गिरफ्तारी से बचने के लिए निलंबित आईएएस अपने दामाद अजीत पाल सिंह, राहुल अमीन और घरेलू नौकरानी के साथ अजमेर के कोतवाली इलाके में होटल क्रॉस लेन में ठहरी हुई थी।

असम पुलिस को सूचना मिली थी की निलंबित महिला आईएएस अधिकारी सेवाली देवी शर्मा गिरफ्तारी से बचने के लिए अजमेर में छुपी हुई है और होटल क्रॉसलैंड में ठहरी हुई है। अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से असम पुलिस ने निलंबित महिला आईएएस सहित चारों आरोपियों को होटल रूम में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली थाना पुलिस ने असम पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया, इसके तुरंत बाद असम पुलिस तीनों को लेकर असम रवाना हो गई।

Share:

Next Post

इंदौर में एक और दुकान पर न्यायालय ने लगाया 40 हजार का जुर्माना

Mon May 8 , 2023
यातायात पुलिस ने 3 मई को यहां से जप्त किए थे 109 मॉडिफाइड साइलेंसर इंदौर। 3 मई को इंदौर यातायात पुलिस (Traffic police) की छोटी ग्वालटोली में मॉडिफाइड साइलेंसर (Modified silencer in Chhoti Gwaltoli) को लेकर चली कार्रवाई में 117 साइलेंसर दो दुकानों से जप्त किए गए थे। आज सोमवार को न्यायालय ने अंकित ऑटो […]