विदेश

चीन में 50 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाली गई महिला, 39 लोग अब भी लापता

नई दिल्‍ली । मध्य चीन (central china) में ध्वस्त हुई एक इमारत के मलबे से घटना के करीब 50 घंटे के बाद रविवार को एक महिला (Woman) को जिंदा बचा लिया गया जबकि अब भी दर्जनों लोग या तो मलबे में दबे हैं या लापता हैं. चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी.


अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी
आधिकारिक संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि पुलिस ने हादसे में भारी चूक के संदेह में इमारत के मालिक सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने वीडियो प्रसारित किया है जिसमें बचाव कर्मी स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे महिला को स्ट्रेचर पर मलबे से बाहर लाते दिख रहे हैं, जबकि कुछ लोगों को अभियान के दौरान राहत कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चिल्लाते हुए सुना जा सकता था. सीसीटीवी ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया है.

39 लोगों का अब भी अता-पता नहीं
उल्लेखनीय है कि हुनान प्रांत की राजधानी चांगशा में शुक्रवार दोपहर को गिरी इमारत से महिला को मिलाकर अब तक छह लोगों को बचाया गया है. इमारत में अब भी 20 लोग दबे हुए हैं और शनिवार देर रात की खबर के मुताबिक 39 लोगों का अब भी अता-पता नहीं है.

हादसे का जिम्मेदार कौन?
पुलिस ने बताया कि इमारत के मालिक के अलावा उसने इमारत का डिजाइन बनाने के लिए जिम्मेदार तीन लोगों और पांच उन लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने इमारत के चौथे से छठे तल के बीच अतिथि गृह के लिए कथित तौर पर गलत सुरक्षा आकलन प्रस्तुत किया था.

Share:

Next Post

Corona: बढ़ते मामलों के बीच UP के गौतमबुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू

Mon May 2 , 2022
नोएडा: कोरोना के बढ़ते मामलों (amid rise in Covid case) को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar ) में धारा 144 अब 31 मई तक (Section 144 imposed till May 31st ) के लिए लागू कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसी के मद्देनजर शासन […]