देश

नक्सलियों से भिड़ेंगी महिला कमांडो


सीआरपीएफ की 34 महिला कमांडो का चयन
नई दिल्ली। देश में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चे पर अब महिला कमांडो को उतारा जाएगा। गृह मंत्रालय ने पहले चरण में सीआरपीएफ की ऐसी 34 महिला कमांडो का चयन किया है, जिन्हें नक्सली क्षेत्रों में पदस्थ किया जाएगा। अब तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाती थी। गौरतलब है कि देश में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक राज्य नक्सल प्रभावित हैं। कई बार राज्य सरकारों ने नक्सलियों से बातचीत की पेशकश की, लेकिन नक्सली हथियार छोडक़र मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाए हैं, जिसको लेकर समय-समय पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है। सरकार द्वारा महिला कमांडो की तैनाती के बाद नक्सलियों के आतंक को कुछ हद तक खत्म किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

अमेरिका में कोरोना पीड़ितों से राष्ट्रपति जो बाइडन कर रहे सीधे बात

Sun Feb 7 , 2021
विलमिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के कारण अपनी नौकरी गंवा चुकी कैलिफोर्निया की एक महिला ने फोन पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह आम अमेरिकियों से बाइडन का सीधा संवाद बढ़ाने का प्रयास है। व्हाइट हाउस ने शनिवार को […]