बड़ी खबर

‘नारी शक्ति विकसित भारत के संकल्प सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी’- PM मोदी

त्रिशूर: केरल (Kerala) के त्रिशूर (Thrissur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रोड शो (Road Show) किया। रोड शो दौरान लोगों की भारी भीड़ (huge crowd) देखी गई। पीएम मोदी पर लोगों ने फूलों की बारिश की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महिला सम्मेलन (women’s conference) में महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि ‘स्त्री शक्ति’ मुझे आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुई हैं। मोदी ने कहा कि केरल की बेटियों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीटी ऊषा हो या बॉबी जार्ज हो ये देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं।

नारी शक्ति की पीएम मोदी ने की तारीफ
सौभाग्य से मैं शिव की नगरी कहे जाने वाले काशी संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं। यहां वडक्कुनाथन मंदिर में भी भगवान शिव विराजमान हैं। आज केरल की सांस्कृतिक राजधानी त्रिशूर से निकलने वाली ऊर्जा पूरे केरल में नई आशा का संचार करेगी। आज कल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी हैं।


महिला सश्क्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम में मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज त्रिशूर में महिला सश्क्तिकरण से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केरल दौरे पर आए हुए हैं। इसे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी का चुनावी बिगुल माना जा रहा है। संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर मोदी को बधाई देने के लिए भाजपा की केरल इकाई ने थेक्किनकाडु मैदान में ‘तीन शक्ति मोदीकोप्पम’ नामक सम्मेलन का आयोजन किया है।

कई क्षेत्रों की महिलाएं कार्यक्रम में शामिल
भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं हो रही हैं। जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं। सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभिनेत्री-नृत्यांगना शोभना, क्रिकेटर मिन्नू मणि, उद्यमी बीना कन्नन, गायिका वाईकॉम विजयलक्ष्मी और भ्रष्टाचार एवं लालफीताशाही के खिलाफ आवाज उठाने वाली मारियाकुट्टी उन लोगों में शामिल होंगी जो प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम स्थल साझा कर रही हैं।

केरल की राजनीति में वर्तमान में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा का प्रभुत्व है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले अगले कुछ महीनों में और अधिक राष्ट्रीय नेता दक्षिणी राज्य का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापति करेंगे।

Share:

Next Post

भारत के एस-400 से खौफजदा हुआ पाकिस्तान, चीन से मांगेगा 'डुप्लीकेट' लड़ाकू विमान

Wed Jan 3 , 2024
नई दिल्ली: भारत (India) के पास एस 400 (S-400) जैसा अत्याधुनिक एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम (anti missile defense system) है, जिससे पाकिस्तान (Pakistan) में हमेशा खौफ बना रहता है। इस एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) से पड़ोसी देश पाकिस्तान में डर बना हुआ है। इस डर की वजह से पाकिस्तान अब अपने पारंपरिक दोस्त […]