विदेश

महिलाओं को तालिबानी समझते है सिर्फ सेक्‍स टॉय, Kabul Airport अफगानी महिलाएं चिल्‍लाती रही- ‘हमें बचाओ, तालिबान आ रहा है’

काबुल। तालिबान (Taliban) की वापसी से अफगानिस्तान (Afghanistan) की महिलाएं सबसे ज्यादा खौफ में हैं, वे देश छोड़ना चाहती हैं. यह अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. इस वीडियो में डर, बेबसी और भविष्य को लेकर आशंका साफ तौर पर नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि काबुल एयरपोर्ट मौजूद अफगानी महिलाएं (Afghan Women) अमेरिकी सैनिकों के सामने जिंदगी बचाने की गुहार लगा रही हैं.
खबरों के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट (Airport) पहुंच रहे हैं, ताकि मुल्क छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर जाया जा सके. हालांकि, हर व्यक्ति के लिए यह संभव नहीं है. हाल ही में इसी जद्दोजहद में दो नागरिकों की उड़ते विमान से गिरकर मौत हो गई थी. फिलहाल काबुल हवाईअड्डे पर अमेरिकी सेना (US Troops) का कब्जा है, लेकिन उसके बाहर तालिबानी आतंकी तैनात हैं.



तालिबान की वापसी से महिलाएं सबसे ज्यादा खौफ में हैं, क्योंकि तालिबानी आतंकी महिलाओं को सेक्स टॉय से ज्यादा कुछ नहीं समझते. यही वजह है कि वो किसी भी सूरत में मुल्क से बाहर निकलना चाहती हैं. एयरपोर्ट पर मौजूद महिलाएं अमेरिकी सेना से यही गुहार लगा रही हैं कि उन्हें यहां से ले चलें. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांटों के तार से घिरे गेट के भार खड़ी अफगान महिलाएं रो-चीखकर गुहार लगा रही हैं कि उन्हें जाने दिया जाए.
महिलाएं अमेरिकी सैनिकों से कह रही हैं कि हमें बचाओ, तालिबान आ रहा है. उनकी आंखों में खौफ और भविष्य को लेकर आशंका साफ दिखाई पड़ रही है. सैनिक महिलाओं की बेबसी देख रहे हैं, लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. क्योंकि हर अफगानी को साथ लेकर जाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं. वहीं, तालिबान ने एयरपोर्ट को बाहर से घेर लिया है. वो हर आने-जाने वाले पर नजर रखा हुआ है, उनके कागजात चेक किए जा रहे हैं.

Share:

Next Post

महिला एथलिट ने नीलाम कर दिया अपना ओलंपिक मेडल, यहां जानिए पूरा मामला

Thu Aug 19 , 2021
  नई दिल्ली।टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने वाली एक महिला एथलीट ने उसे चंद रोज बाद नीलाम कर दिया. महिला ने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में इस मेडल को जीता था. हालांकि, उनका मेडल नीलाम (Olympic Medal Auction) करने फैसला हैरान करने वाला जरूर है, लेकिन इसके पीछे की वजह […]