खेल

महिला जूनियर हॉकी एशिया कप : भारत सेमीफाइनल में, चीनी ताइपे को 11-0 से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian junior women’s hockey team) ने गुरुवार को जापान (Japan) के काकामीगहारा में चल रहे महिला जूनियर एशिया कप 2023 (Women’s Junior Asia Cup 2023) के सेमीफाइनल (semifinal entry) में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने अपने आखिरी पूल मैच में चीनी ताइपे (Chinese Taipei) को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के पूल चरण में अजेय रही। भारत ने पूल ए में तीन मैच जीते और एक ड्रॉ रहा।

भारतीय टीम के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (1′), दीपिका (3′), अन्नू (10′, 52′), रुतुजा दादासो पिसल (12′), नीलम (19′), मंजू चौरसिया (33′), सुनलिता टोप्पो (43′, 57′), दीपिका सोरेंग (46′), और मुमताज खान (55′) ने गोल किये।


भारत ने शुरू से ही अपना दबदबा दिखाया और चीनी ताइपे के खिलाफ लगातार हमले किए। वैष्णवी विठ्ठल फाल्के ने मैच के पहले ही मिनट में मैदानी गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। उसके बाद दीपिका (3′) ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके अलावा, अन्नू (10′) और रुतुजा दादासो पिसाल (12′) ने एक-एक गोल किया, जिससे भारतीय टीम पहले क्वार्टर की समाप्ति पर 4-0 से आगे रही।

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और नीलम (19′) ने गोल कर भारत को 5-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 5-0 से आगे रही।

तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए मंजू चौरसिया (33′) और सुनलिता टोप्पो (43′) ने फील्ड गोल कर भारत की बढ़त 7-0 कर दी।

चौथे क्वार्टर में पिका सोरेंग (46′), अन्नू (52′), मुमताज खान (55′), और सुनलिता टोप्पो (57′) ने गोल कर भारत को 11-0 से जीत दिला दी।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अब 10 जून को भारतीय समयनुसार सुबह 09:30 बजे महिला जूनियर एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में जापान या कजाकिस्तान का सामना करेगी।

Share:

Next Post

WTC Final : दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन

Fri Jun 9 , 2023
लंदन (London)। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus WTC Final) के बीच लंदन (London) के द ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (ICC World Test Championship final match) खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में […]