खेल

Women’s World Cup : भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

हैमिल्टन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s World Cup) में “करो या मरो” मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को 110 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवरों में 119 रनों पर सिमट गई।


इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को मंधाना और शेफाली ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 74 रन जोड़े। मंधाना को 74 के कुल स्कोर पर नाहिदा अख्तर ने पवेलियन भेजा। मंधाना ने 30 रन बनाए। इसी स्कोर पर शेफाली भी 42 रन बनाकर रीतू मोनी का शिकार बनीं। रीतू ने अगली ही गेंद पर कप्तान मिताली राज (00) को चलता कर भारतीय टीम को एक ही ओवर में दो झटके दे दिये। हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 108 के कुल स्कोर पर 14 रन बनाकर रन आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद यास्तिका भाटिया (50), रिचा घोष (26), पूजा वस्त्रकार (नाबाद 30) और स्नेह राणा (27) ने भारतीय टीम का स्कोर 229 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। झूलन गोस्वामी 02 रन बनाकर नाबाद लौटीं। बांग्लादेश की तरफ से रीतू मोनी ने 3, नाहिदा अख्तर ने दो और जहांनारा आलम ने 1 विकेट लिया।

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरूआत खराब रही और टीम ने केवल 35 रनों के स्कोर पर 5 विकेट खो दिये। इसके बाद, मुर्शिदा खातून (19), लता मोंडल (24), सलमा खातून (32), रीतू मोनी (16) की पारियों की बदौलत बांग्लादेशी टीम 100 रनों के आंकड़े को पार कर सकी। बांग्लादेशी टीम 40.3 ओवर में 119 रनों पर ढ़ेर हो गई।

भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 4, झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने दो-दो व राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया। यास्तिका भाटिया को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंटः पंजाब पुलिस ने मप्र हॉकी को 4-1 से हराया

Wed Mar 23 , 2022
– इंडियन ऑयल और सीएजी के मध्य हुआ काँटे का मुकाबला, मैच 2-2 से बराबर भोपाल। औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच पंजाब पुलिस (Punjab Police) और मप्र हॉकी (MP Hockey) के मध्य हुआ, जिसमें पंजाब पुलिस ने मप्र हॉकी […]