इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक सप्ताह से बड़ा गणपति, इमली बाजार और अन्य सडक़ों के काम बंद

  • मजदूरों की टीम त्योहार मनाने के चलते गांव गई, अब दो-चार दिन बाद शुरू होंगे काम

इन्दौर। जवाहर मार्ग से चंद्रभागा, इमली बाजार और बड़ा गणपति की सडक़ का काम पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ा है। इनमें से दो प्रोजेक्ट पहले ही निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं हो पाए हैं। अब दो, चार दिनों बाद वहां काम शुरू कराया जाएगा। सबसे ज्यादा फजीहत बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ पर हो रही है, जहां आए दिन नगर निगम के अधिकारी किसी भी क्षेत्र में फिर से नया कार्य करने के लिए खुदाई कार्य शुरू कर रहे हैं, जिसके कारण लोग परेशान हैं। गोराकुंड, मल्हारगंज, टोरी कार्नर, खजूरी बाजार सहित कई हिस्सों में धीमी गति से काम चल रहा है।

इसको लेकर पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दौरे के दौरान अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। पिछले एक सप्ताह से वहां मजदूरों के नहीं होने के कारण काम बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार जवाहर मार्ग से चंद्रभागा और इमली बाजार की सडक़ का काम भी बंद है। अधिकारियों का कहना है कि राखी के चलते मजदूर छुट्टी पर हैं और अब आने वाले तीन, चार दिनों में काम तेजी से शुरू कराया जाएगा।


अब कृष्णपुरा से राजबाड़ा जाने वाला मार्ग बंद
आज सुबह से नगर निगम के अधिकारियों ने कृष्णपुरा छत्री के ठीक सामने लाइनों और अन्य कार्यों के लिए सडक़ की खुदाई शुरू करा दी, जिसके कारण उक्त मार्ग बंद कर दिया गया है। वाहन चालक छत्री तक पहुंचकर फिर वहां से कृष्णपुरा से सीधे राजबाड़ा की ओर वन-वे से गुजर रहे हैं। कृष्णपुरा पुल पर बैरिकेड््स लगाकर मार्ग बंद किया गया है, जबकि वैकल्पिक मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते वाहन चालक दिनभर परेशान होंगे। चार से पांच दिनों तक लाइन के कार्य के लिए पूरी तरह बंद रहने की संभावना है।

Share:

Next Post

महापुरुषों की प्रतिमा पर पहुंचे भाजपाई, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

Sun Aug 14 , 2022
ग्रामीण भाजपा पहुंची श्रद्धांजलि देने वीर शहीद सैनिक के घर इन्दौर। महापुरुषों की प्रतिमा पर आज सुबह-सुबह भाजपा की मोर्चा इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। युवा मोर्चा ने जहां बड़ा गणपति से अभियान की शुरुआत की तो पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने वीर सावरकर प्रतिमा से अभियान की शुरुआत की। 10 अगस्त से चलाए जा […]