इंदौर न्यूज़ (Indore News)

थमी वर्षा, मिली राहत, पिछले 24 घंटों में सिर्फ रतलाम में 1.6 इंच बारिश, बाकी जगह रिमझिम

पिछले 24 घंटों में सिर्फ रतलाम में 1.6 इंच बारिश, बाकी जगह रिमझिम

इंदौर। पूरे प्रदेश में कहर बरसा रही बारिश का दौर कल सुबह से थम गया है। पिछले 24 घंटों में रतलाम के अलावा कहीं भी 1 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड नहीं की गई। भोपाल मौसम केंद्र ने पूरे प्रदेश में आज भी सिर्फ हलकी बारिश की ही संभावना जताई है।


भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश पर बना सर्कुलेशन गुजरात और राजस्थान की ओर बढ़ गया है। इसके कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश लगभग थम गई है और जहां बारिश हो रही है, वहां भी यह काफी कम है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश रतलाम में दर्ज की गई, जहां बारिश का आंकड़ा 1.6 इंच पर पहुंचा। इसके बाद धार में 0.7 इंच, उज्जैन में 0.5 इंच, इंदौर में 0.3 इंच बारिश हुई। वहीं गुना, सीधी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, शिवपुरी, पंचमढ़ी, बैतूल और भोपाल में 5 मिलीमीटर से भी कम बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने आज और अगले दिनों में भी हलकी बारिश की ही संभावना बात कही है।

झाबुआ के तालाब में दारार, बाढ़ में बहे 8 में से 3 के शव मिले, 5 की तलाश जारी

झाबुआ के थांदला में भारी बारिश के चलते तालाब में आई दरार के बाद इसके निकट के गांव को खाली कराया गया था, लेकिन एक परिवार ने घर खाली करने में देर कर दी, जिसके चलते गांव में आई बाढ़ के बाद परिवार के सात सदस्य व एक अन्य बुजुर्ग बह गए। इनमें से देर रात तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि पांच लोगों तलाश जारी है। बाढ़ में गांव के एक दर्जन से अधिक मकान बह गए।

Share:

Next Post

राजस्थान में संकट, वसुंधरा नाराज, मनाने के प्रयास

Mon Sep 18 , 2023
परिवर्तन यात्रा से खुद को अलग कर लिया जयपुर। अपने समर्थकों पर हो रही कार्रवाई और समर्थित विधायकों के टिकट काटे जाने की आशंका के चलते भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाराज होकर राजस्थान में हो रही परिवर्तन रेैली से अपने आपको अलग कर लिया है। उधर वसुंधरा की नाराजगी […]