देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

Corona infection बढ़ने के कारण मजदूरों का पलायन शुरू

मुरैना।  देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण मजदूरों की रोजी रोटी पर एक बार फिर संकट आ गया है। काम बंद होने के कारण मजदूर युवा  (Labor youth) अपने परिवार सहित घर की ओर पलायन कर रहा है।
शनिवार को मुरैना आये मजदूरों (Labor youth) ने बताया कि खाने-पीने के साथ मकान के भाड़ा देने की समस्या से जूझना पड़ रहा था। यहां आने पर ही उन्हें पता चला कि लॉकडाउन  (Lockdown) हो चुका है। चम्बलांचल (Chambalanchal) के लाखों युवा दक्षिण भारत के सभी राज्यों पत्थर व टाइल्स का काम कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन कोरोना का संक्रमण तेजी से बढऩे के कारण काम बंद हो गया।
मजदूरी न मिलने से खाने-पीने के साथ मकान किराया देने की समस्या से जूझना पड़ रहा था। यह मजदूर केरल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से रेल व सडक़ मार्ग द्वारा मुरैना पहुंच रहे हैं। कुछ मजदूर परिवार सहित वापस लौट रहे हैं। यहां भी लॉकडाउन के कारण मजदूरी का संकट तो होगा, लेकिन अपना घर होने के कारण यह सुरक्षित मान रहे हैं।

Share:

Next Post

Somvati amavasya पर नर्मदा के सभी घाटों पर स्नान प्रतिबंधित

Sat Apr 10 , 2021
होशंगाबाद । जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी वैक्सिनेशन केंद्रों पर टीकाकरण महोत्सव की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए हैं तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जिले […]