इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भंवरकुआ क्षेत्र के पालदा की प्लास्टिक फैक्ट्री में भिड़े मजदूर, मजदूरों में खूनी संघर्ष के बाद हत्या

इंदौर।  आज सुबह भंवरकुआ थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) में मजदूरों (workers)  के दो गुटों (two groups) के बीच विवाद (dispute) हो गया, जिसमें दो भाइयों ने मिलकर एक मजदूर की हत्या कर दी। पुलिस (police) का कहना है कि हत्या में चार लोगों के नाम आने की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। वारदात एक फैक्ट्री (factory) में हुई है, जहां काम को लेकर मजदूरों में कहासुनी हुई और फिर खूनी संघर्ष हुआ।


भंवरकुआ पुलिस (Bhanwarkuan police) ने बताया कि श्रीजी प्लास्टिक फैक्ट्री (hreej plastic factory) में वारदात हुई। बताया जा रहा है कि यहां के आपरेटर (operator) से काम को लेकर मजदूरों का विवाद हुआ, विवाद इतना बड़ा कि दीपक पिता तुलसीराम यादव निवासी समता नगर की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है दीपक भी मजदूर था, उस पर रवि पिता गजराज यादव और उसके भाई राहूल ने चाकू से हमला किया और उसकी मौत हो गई। इस विवाद में अमित नामक एक मजदूर भी घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुबह 9 बजे फैक्ट्री में विवाद शुरू हुआ तो भगदड़ मची और मजदूर एक दूसरे पर टूट पड़े। अभी एफएसएल की टीम भी भंवरकुआ पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची है। साथ ही दीपक के शव को एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए पहुंचा दिया गया है। घायल अमित को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर इंदौर के बाहर के रहने वाले हैं और उक्त प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते हैं।

Share:

Next Post

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बदलने का बना रहे मन, तो ध्यान रखें ये खास बातें फायदे में रहेंगे

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप अपनी स्वास्थ्य बीमा कंपनी की सेवाओं से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं और इसे बदलने का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि आप आसानी से दूसरी कंपनी में अपनी पॉलिसी को पोर्ट (बदल) करा सकते हैं। बीमा कंपनी बदलने की इस प्रक्रिया को पोर्टिंग कहते हैं। हालांकि, स्वास्थ्य […]