ज़रा हटके

World का सबसे बेहतरीन Airport, यहां है स्विमिंग पूल से लेकर 1300 फीट ऊंचा झरना

सिंगापुर । वक्त बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने का सबसे बेहतरीन ज़रिया है- हवाई यात्रा (Air Travel). फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट सभी जाते हैं, लेकिन दुनिया में एक एयरपोर्ट (Changi Airport) ऐसा भी है, जहां लोग शादियां करने और फंक्शन ऑर्गनाइज़ करने के लिए भी पहुंचते हैं. ये एयरपोर्ट है सिंगापुर (Singapore Changi Airport) में और इसका नाम है चांगी एयरपोर्ट. ये एयरपोर्ट इतना खूबसूरत बनाया गया है कि जो भी यहां से गुजरेगा, ज़िंदगी भर यहां की खूबसूरती (Most Beautiful Airport) याद रखेगा.

यूं तो सभी एयरपोर्ट्स पर साफ-सफाई और उसे सुंदर बनाने की कोशिश की जाती है लेकिन सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट इस मामले में 4 कदम आगे है. यहां एयरपोर्ट अंदर ही पूरा जंगल बसा दिया गया है. अपनी मेनटेनेंस की वजह से ही चांगी एयरपोर्ट ने स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड में इसे कई बार सबसे अच्छे एयरपोर्ट के तौर पर नवाज़ा जा चुका है.


इस एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत है यहां मौजूद 1300 फीट ऊंचा झरना. एयरपोर्ट की छत पर स्विमिंग पूल बनाया गया है. यहां 4 मंजिला गार्डन बनाया गया है. जिसमें कई तरह के पौधे भी लगाए गए हैं.

चांगी एयरपोर्ट के डिजाइन को चर्चित आर्किटेक्ट मोशे सफ्दी ने तैयार किया है. चांगी एयरपोर्ट दुनिया भर के टूरिस्ट का पसंदीदा स्टॉप हैं क्योंकि यहां आकर उन्हें प्रकृति के साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है. एयरपोर्ट की छत पर स्वीमिंग पूल से लेकर फिल्म थिएटर और शॉपिंग मॉल सब कुछ हैं.

अप्रैल 2019 में शुरू होने वाले ज्वेल चांगी हवाई अड्डे पर एक ग्लास कॉम्प्लेक्स के साथ वर्षावन और रेन वोर्टेक्स शामिल है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर झरना माना जाता है.

यहां पेड़-पौधों के बीच लोगों को किसी जंगल सा एहसास होता है. जंगल के ऊपरी हिस्से में कैनोपी पार्क है. इसके अलावा ग्लास बॉटम ब्रिज, मिरर मेज़ेज़ और स्कल्पचर बैकग्राउंड के साथ यहां हर वो चीज़ मौजूद है, जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी.

इस एयरपोर्ट को 10 लाख 46 हज़ार वर्गफीट में बनाया गया है और इसे बनाने में कुल 1.25 बिलियन अमेरिकन डॉलर की कॉस्ट आई है. इतनी सुंदर जगह के बारे में जो भी सुनता है, कनेक्टिंग फ्लाइट के बीच का वक्त यहीं बिताना चाहता है.

Share:

Next Post

कोरोना : बीते 24 घंटे में 12 हजार नए मामले, 248 दिन बाद एक्टिव केस सबसे कम

Mon Nov 1 , 2021
डेस्क : त्योहारों के बीच देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ती जा रही है। राहत की बात है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है। 29 अक्तूबर से कोरोना के मामले 15 हजार से कम आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 12, […]