मध्‍यप्रदेश

“वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस लंदन” ने किया नीमच के युवक को सम्मानित, जाने इनकी उपलब्धियां

नीमच। नीमच जिले के ग्राम कुचड़ोद (Village Kuchdod in Neemuch district) निवासी एक युवा ने अपनी कला से सबको आकर्षित किया है। युवा राहुल कुमार लौहार (Rahul Kumar Lohar) ने कोरोना से मृत भारत (dead india) सहित विदेशी 44 डॉक्टरों के चित्र को मिनी फेस मास्क पर उकेरकर उन्हें श्रदांजली दी है। इस बेहतरीन कला के प्रदर्शन के लिए राहुल को वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली कई संस्थाओं ने मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हाल ही में इंदौर में आयोजित एक विशेष समारोह में राहुल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन (world book of records london) की ओर से अवार्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। चित्रकार राहुल ने कोरोना जैसी महामारी (corona pandemic) में मानव जीवन को बचाने में भूमिका निभाने वाले देश-विदेश के 44 डॉक्टरों के हूबहू चित्र मास्क पर बनाए थे। इस चित्र में भारत माता के हाथों में कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लेकर कोरोना का संहार करते दर्शाया गया है। उनकी इस कलाकारी ने काफी ख्याति बटोरी। जिसके लिए राहुल को इंदौर में आयोजित समारोह (Ceremony held in Indore) में सम्मानित किया गया।


आयोजित समारोह के दौरान युडेक्स इंटरनेशनल स्विट्जरलैंड के चेयरमैन विली जेजलर, लद्दाख के भिक्षु संगसेना, पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की पुत्री समाजसेवी उमा तिवारी, बांग्लादेश की रोमन स्मिता, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक संजय शुक्ला सहित ख्यात चित्रकारों के हाथों राहुल का सम्मान किया गया है।

राहुल को बचपन से चित्रकारी का शौक था। ग्रामीण परिवेश (rural setting) में रहने के बाद भी उनकी आधुनिक चित्रकारी हर किसी को आकर्षित करती है। राहुल के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम की पेंटिग पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) उनकी पीठ थपथपा चुके हैं। उनकी बेहतरीन चित्रकारी की वजह से उन्हें जर्मनी में अपनी चित्रकारी का प्रदर्शन करने का अवसर मिल चुका है। आपको बता दें कि राहुल ने अपनी उपलब्धि को लेकर कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि उनकी कला को उचित सम्मान मिलेगा। अब तक राहुल की कलाकारी पर कई उचित सम्मान और पुरस्कार मिल चुका है।

Share:

Next Post

बदलते मौसम में बढ़ जाती है स्किन संबंधी यह समस्‍या, छुटकारा पान के लिए आजमाए ये आसान उपाय

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली। बदलते मौसम (changing seasons) में स्किन की समस्याएं बेहद परेशान करती हैं। तापमान में बदलाव आने से स्किन में नमी कम हो जाती है जिससे स्किन में इचिंग (skin itching) और रैशेज की परेशान होने लगती है। स्किन रैशेज होने पर त्वचा में खुजली, जलन, ड्रायनेस जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। गर्मी में […]