खेल विदेश

दुनिया का टॉप शतरंज सर्जेई कर्जाकिन पर लगा बैन, 6 महीने रहना होगा खेल से दूर, रूस का समर्थन करना पड़ा भारी

मास्‍को। यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) का असर खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों पर भी लगातार पड़ रहा है. कभी किसी टूर्नामेंट की मेजबानी रूस से छिन (Hosting the tournament snatched from Russia) रही है तो किसी टूर्नामेंट में खेलने पर उसके खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा. इस बीच दुनिया के टॉप शतरंज खिलाड़ियों में शुमार सर्जेई कर्जाकिन (top chess player sergei karjakin) पर भी बैन लगा दिया गया है. इसका कारण उनका रूस को सपोर्ट (support for russia)करना है.



दुनिया के टॉप शतरंज खिलाड़ियों में से एक रूस के सर्जेई कर्जाकिन (Sergey Karjakin) पर 6 महीने का बैन लगा दिया गया है. उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन किया था. विश्व खिताब के लिए पूर्व चैलेंजर रूस के कर्जाकिन ने पिछले महीने यूक्रेन में रूसी सेना भेजे जाने के बाद एक खुले पत्र में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) के इस कदम का पूरा समर्थन किया था.
क्रीमिया में जन्मे कर्जाकिन 2009 तक यूक्रेन के लिए खेलते थे लेकिन उसके बाद वह रूस का प्रतिनिधित्व करने लगे. अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की अनुशासन समिति ने कहा कि कर्जाकिन ने शतरंज के खेल या इसके प्रशासकों की ख्याति को ठेस पहुंचाने संबंधी नियम तोड़ा है.
32 साल के कर्जाकिन इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं. हालांकि रूस की समाचार एजेंसी तास के अनुसार, कर्जाकिन इसके खिलाफ अपील नहीं करना चाहते हैं. कर्जाकिन ने 12 साल 7 महीने की उम्र में ही ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल कर लिया था.

Share:

Next Post

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का आरोप- NATO को रूस से लगता है डर

Tue Mar 22 , 2022
कीव। यूक्रेन पिछले एक महीने से रूसी आक्रमण का सामना(Russia Ukraine War) कर रहा है। रूस के हमले(Russian Attack) में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले के बाद से ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) तमाम देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। जेलेंस्की मांग […]