खेल

WTC Final: दूसरी पारी में कोहली-रहाणे ने संभाला मोर्चा, भारत ने 3 विकेट पर बनाए 164 रन

लंदन (London)। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल (World Test Championship (WTC) Final) के चौथे दिन का खेल समाप्त (Fourth day’s play over) होने पर भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर घोषित की थी। जिसके बाद भारत के सामने जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य (Huge target of 444 runs) मिला। फिलहाल विराट कोहली 44 रन और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा 43 रन, शुभमन गिल 18 रन और चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट हो गये। भारत को जीत के लिए पांचवें और आखिरी दिन 280 रनों की दरकार रहेगी।


इससे पहले, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब लाबुशेन (41) अपनी पारी बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए। फिर कैमरून ग्रीन (25) ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 43 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी को जडेजा ने ग्रीन को बोल्ड कर तोड़ा। सातवें विकेट के लिए एलेक्स कैरी और मिशेल स्टार्क (41) के बीच शानदार 93 रन की पार्टनरशिप हुई।

स्टार्क के आउट होने के एक ओवर बाद पैट कमिंस (5) भी आउट हो गए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को 270 के योग पर घोषित कर दिया। हालांकि तब एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जडेजा ने तीन विकेट लिए जबकि मो. शमी और उमेश यादव के खाते में दो-दो विकेट आए। मो. सिराज को एक विकेट मिला।

Share:

Next Post

शेयर समीक्षा: लगातार उतार-चढ़ाव के बावजूद सकारात्मक रहा कारोबार

Sun Jun 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार उतार-चढ़ाव (ups and downs) के बावजूद पिछला कारोबारी सप्ताह (trading week) शेयर बाजार (stock market) के लिए सकारात्मक परिणाम (positive result) वाला रहा। इस दौरान सेंसेक्स साप्ताहिक आधार (Sensex Weekly Basis) पर 78.52 अंक की ओवरऑल बढ़त के साथ 62,625.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी (Nifty) […]