विदेश

शी चिनफिंग का ऐलान- चीन में नहीं बची गरीबी

बीजिंग। चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग (President Xi Jinping) ने गुरुवार को घोषणा की कि चीन ने पिछले चार दशक में 77 करोड़ से अधिक लोगों का आर्थिक स्तर सुधारकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई (Victory against poverty) में ‘‘पूरी तरह से जीत” हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि यह देश द्वारा किया गया एक ‘‘चमत्कार” है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. शी ने गरीबी उन्मूलन में देश की उपलब्धि पर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की कि दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश से गरीबी का पूरी तरह उन्मूलन हो गया है.चीन की जनसंख्या करीब 1.4 अरब है.


शी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रह रहे सभी गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकाल लिया गया है और इसी के साथ, चीन ने 2030 की तय समयसीमा से 10 साल पहले ही गरीबी उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ से अधिक साल में ग्रामीण इलाकों में रह रहे अंतिम 9.899 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया. सभी 832 गरीब काउंटी और 1,28,000 गरीब गांव गरीबी सूची से बाहर आ चुके हैं. शी ने कहा कि 1970 के दशक के आखिर में शुरू किए गए सुधार से लेकर अब तक चीन की मौजूदा गरीबी रेखा के अनुसार 77 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया.

उन्होंने बताया कि चीन ने इस अवधि में वैश्विक स्तर पर गरीबी में आई कमी में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया. शी ने कहा कि इन उपलब्धियों के साथ चीन ने ‘‘चमत्कार” किया, जिसे ‘‘इतिहास के पन्नों में दर्ज” किया जाएगा. शी ने 2012 के अंत में सत्ता संभाली थी और उस समय उन्होंने गरीबी के पूरी तरह उन्मूलन को अपना मुख्य लक्ष्य बताया था. उस समय चीन में करीब 10 करोड़ गरीब लोग थे.

Share:

Next Post

2018 बैच की डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख की इंदौर में पदस्थापना

Thu Feb 25 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश गुरुवार शाम को जारी हुए इसमें धार में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख (2018) को इंदौर में डिप्टी कलेक्टर पद पर स्थानांतरित किया गया है,इनके स्थान पर खरगोन डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को धार भेजा गया […]