टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi जल्‍द लेकर आ रही जबरदस्‍त साउंडबार, मिलेगा 430W का हेवी साउंड आउटपुट

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए Xiaomi Soundbar 3.1ch की घोषणा ग्लोबल मार्केट के लिए कर दी है। लॉन्च से पहले कंपनी ने ट्विटर पर साउंडबार के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया भी है। चीनी कंपनी के इस लेटेस्ट प्रोडक्ट में वन-टच NFC पेयरिंग सपोर्ट और 430W का मैक्जिमम आउटपुट ग्राहकों को मिलेगा। इस साउंडबार में Dolby Atmos सपोर्ट और वायरलेस सबवूफर भी दिया गया है।

Xiaomi ने नए Xiaomi Soundbar 3.1ch की घोषणा कुछ ट्वीट्स के जरिए की है। कंपनी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें साउंडबार के डिजाइन को भी देखा जा सकता है। नए साउंडबार को ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इसमें वन-टैप NFC पेयरिंग सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में फ्रंट में स्मार्ट LED डिस्प्ले दिया गया है । वहीं, पावर बटन, वॉल्यूम बटन और कनेक्शन टॉगल्स को साउंडबार के टॉप में देखा जा सकता है।


Xiaomi Soundbar 3.1ch Dolby audio और DTS Virtual:X sound के साथ आएगा। इसमें मेन यूनिट के साथ वायरलेस सबवूफर मिलेगा। साथ ही साउंडबार 430W मैक्जिमम आउटपुट ऑफर करेगा। उम्मीद है कि इसमें Xiaomi Mi Soundbar की तरह वॉल माउंटिंग भी देखने को मिलेगा। फिलहाल आपको बता दें शाओमी ने इस अपकमिंग प्रोडक्ट के लिए लॉन्च डेट, कीमत या उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं बताया है।

आपको बता दें Xiaomi Mi Soundbar को भारत में 4,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसमें दो 20mm डोम स्पीकर्स और दो 2.5-inch वूफर्स दिए गए थे। इस बजट साउंडबार में 8 ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें दो ट्वीटर्स, दो मिड-रेंज ड्राइवर्स और अच्छे बेस के लिए चार पैसिव रेडिएटर्स मिलते हैं। Xiaomi Mi Soundbar को बिना रिमोट पेश किया गया था। ऐसे में ये साफ नहीं है कि कंपनी अपकमिंग Xiaomi Soundbar 3.1ch के साथ रिमोट देगी या नहीं।

Share:

Next Post

शहर में दिवाली के बाद कल पहली बार सबसे कम रहा प्रदूषण

Sat Nov 13 , 2021
हवा में कम हुआ प्रदूषण के जहर का असर, अब भी आंकड़ा 128 पर, दिवाली के दिन औसत पहुंचा था 382 तक इंदौर। दिवाली (Diwali) पर शहर में हुई आतिशबाजी (Fireworks)  से फैले प्रदूषण  (Pollution)का असर अब एक सप्ताह बाद हवा में कम होता नजर आ रहा है। कल शहर (City) में दिवाली के बाद […]