टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi जल्‍द लेकर आ रही दो धांसू फोन, लॉन्‍च से पहले ये फीचर्स हो गए लीक

टेक कंपनी के Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने कुछ दिनों पहले इस बात का खुलासा किया था कि Redmi 11 Series को 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाएगा और टिप्स्टर ने संकेत दिया था कि नए रेडमी स्मार्टफोन्स मीयूआई के कस्टमाइज्ड वर्जन के साथ आएंगे। हाल ही में एक टिप्स्टर ने Redmi Note 11 5G और Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक कर दी हैं।

Redmi Note 11 Pro 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स (लीक)
टिप्स्टर के मुताबिक, इस प्रो मॉडल को कंपनी MediaTek Dimensity 92 चिपसेट के साथ उतारा सकती है और फोन के तीन वेरिएंट, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है।

डिस्प्ले की बात करें तो फोन ओलेड स्क्रीन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिल सकती है।

Redmi Note 11 Pro 5G Price (लीक)
जैसा कि हमने आपको बताया कि कहा जा रहा है कि फोन के तीन वेरिएंट आ सकते हैं, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 Yuan (लगभग 18,600 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 Yuan (लगभग 20,900 रुपये) और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 Yuan (लगभग 23,300 रुपये) हो सकती है।

Redmi Note 11 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स (लीक)



टिप्स्टर के अनुसार, फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के अलावा 50MP प्राइमरी कैमरा तो वहीं 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर से पैक्ड हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 810 SoC के साथ 6 जीबी या 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। 5000mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Redmi Note 11 5G Price (लीक)
इस Redmi Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,199 Yuan (करीब 14,000 रुपये) तो वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,599 Yuan (लगभग 18,600 रुपये) हो सकती है।

Share:

Next Post

सोमवार का राशिफल

Mon Oct 18 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 05.55, ऋतु – शरद आश्विन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]