टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi Mi 11 स्‍मार्टफोन 8 फरवरी 888 प्रोसेसर के साथ ग्‍लोबली होगा लांच


Xiaomi का नया फ्लैगशिप Mi 11 आठ फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होने जा रहा है। इसका खुलासा कुछ मीडिया इनवाइट से हुआ है। फोन की लॉन्चिंग के साथ ही MIUI 12.5 भी ग्लोबली पेश किया जाएगा। Mi 11 पिछले महीने चीन में Mi 10 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में लॉन्च हुआ है। बता दें कि Mi 11 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। Mi 11 के अलावा Mi 11 Pro की भी लॉन्चिंग की खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि तो आठ फरवरी को होने वाली लॉन्चिंग में ही मिलेगी। मीडिया इनवाइट्स के मुताबिक Xiaomi Mi 11 की लॉन्चिंग आठ फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे होगी, हालांकि शाओमी ने अभी तक लॉन्चिंग तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक एलान नहीं किया है।

Xiaomi Mi 11 फीचर्स 
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12.5 है। फोन में 6.81 इंच की 2K WQHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड है जिसकी ब्राइटनेस 1500 निट्स है। डिस्प्ले के साथ पंचहोल है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ के साथ मोशन एस्टिमेशन, मोशन कॉम्पेनसेशन (MEMC) का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।



Xiaomi Mi 11 की संभावित कीमत
Xiaomi Mi 11 की ग्लोबल कीमत की पुष्टि तो इवेंट में होगी, लेकिन चीनी बाजार में इस फोन कीमत के बारे में जानकारी पहले से है। चीन में इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 45,300 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 चीनी युआन यानी करीब 48,700 रुपये है। इसके अलावा टॉप वेरियंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी करीब 53,200 रुपये है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।

Xiaomi Mi 11 कैमरा फीचर्स 

कैमरे की बात करें तो Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसकी पिक्सल साइज 1.6 माइक्रोन और अपर्चर f/1.85 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दावा है कि मेन लें आईफोन 12 के कैमरे के मुकाबले 3.7 गुणा बड़ा है। कैमरे से आप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है जो कि एक वाइड एंगल लेंस है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Xiaomi Mi 11 बैटरी फीचर्स 
Xiaomi ने अपने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। फोन में Harman Kardon ऑडियो का स्टेरियो स्पीकर भी है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 4600mAh की बैटरी है जो कि Mi TurboCharge 55W वायर चार्जिंग को और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन का वजन 194 ग्राम है।

Share:

Next Post

देश को कोरोना की एक और वैक्सीन जल्द!, SII ने दी खास जानकारी

Sun Jan 31 , 2021
  नोवावैक्स इंक कर रही है वैक्सीन पर रिसर्च बता दें कि दवा कंपनी नोवावैक्स इंक ने एक दिन पहले ही कहा था कि Covid-19 का उसका टीका ब्रिटेन में चल रहे एक स्टडी के शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ 89 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। कंपनी का यह […]