टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi के नए स्मार्टफोन ने पहली सेल में मचाया तहलका, 5 मिनट के अंदर स्टॉक खत्म


नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) ने कुछ दिन पहले अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन- MIX Fold 2 को लॉन्च किया था। आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। पहली सेल में इस फोल्डेबल फोन को यूजर्स को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और कुछ ही मिनटों में यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। कंपनी के अनुसार सेल में 5 मिनट के अंदर ही मिक्स फोल्ड 2 का स्टॉक खत्म हो गया। 5 मिनट में इस फोन के कितने यूनिट बिके इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

शाओमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 8,999 युआन (करीब 1.5 लाख रुपये) है। शाओमी के इस फोल्डेबल फोन में Samsung E5 AMOLED आउटर डिस्प्ले दिया गया है। यह फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है और इसका साइज 6.5 इंच है। शानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी ऑफर कर रही है।


डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मौजूद है। अनफोल्ड होने पर फोन की ECO OLED स्क्रीन का साइज 8.2 इंच का हो जाता है। यह स्क्रीन 2.5K रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन के दोनों डिस्प्ले में कंपनी डॉल्बी विजन के साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दे रही है।

शाओमी के इस फोन में 12GB तक की रैम के साथ 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8+ चिपसेट लगा है। फोटोग्राफी के लिए मिक्स फोल्ड 2 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा ओर एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल दिया गया है। फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। फोन में दी गई यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्ऱॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। फोन का वेट 262 ग्राम है और फोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 11.2mm रहती है।

Share:

Next Post

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की नई योजना, ग्राहकों को अब जमा पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Tue Aug 16 , 2022
नई दिल्ली। आजादी की सालगिरह यानी 15 अगस्त के ठीक एक दिन बाद पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है-बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट। इस स्पेशल डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत ग्राहकों को अपने जमा पैसे पर 6.00% तक का ब्याज मिलेगा। […]