टेक्‍नोलॉजी

64 MP कैमरा वाले Xiaomi का ये दमदार फोन हुआ सस्‍ता, जानें कीमत व ऑफर


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने इस साल के शुरुआत में Redmi Note 10 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इस सीरीज़ में तीन फोन मौजूद है, और अभी तक इस फोन को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया था. लेकिन अच्छी बात ये है कि शियोमी ने फोन को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. शियोमी ने ट्वीट कर बताया कि इस सीरीज़ के पॉपुरल स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 प्रो (Redmi Note 10 Pro) को अब ओपेन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन को 17,999 रुपये के बजाए सिर्फ 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

रेडमी नोट 10 प्रो 6GB रैम + 64GB वेरिएंट अब 15,999 रुपये, वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल को अब 18,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

शियोमी के इस नए फोन Redmi Note 10 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है. ये ड्यूल नैनो-सिम सपोर्ट के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 732G SoC दिया गया है.



मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अस्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में 8 जीबी तक की LPDDR4x रैम दी गई है. फोन 128 जीबी के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

Share:

Next Post

Rafael Nadal ने वर्ल्ड नंबर-1 Novak Djokovic को दी करारी शिकस्त, 10वीं बार इस खिताब पर जमाया कब्जा

Mon May 17 , 2021
रोम। स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल ने विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हराकर ये जीत दर्ज की। नडाल (Rafael Nadal) ने दो घंटे 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच […]