भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिस की मारपीट के खिलाफ यदुवंशम् सेना ने गृहमंत्री मिश्रा को सौंपा ज्ञापन

  • कार्यवाही नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

भोपाल। खंडवा आशापुर पुलिस चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा जोगीबीड़ा हरसुद निवासी दीपक यादव के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ यादव समाज एकजुट हो गया है। कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय यदुवंशम सेना ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि संबंधित पुलिसकर्मियों ने वाहन चैकिंग के दौरान दीपक यादव और उसके परिवार के साथ भी मारपीट की थी। इस घटना के बाद यदुवंशम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन यादव, राष्ट्रीय संरक्षक मृगेंद्र सिंह मंडलोई व प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण यदुवंशी ने आंदोलन की चेतावानी दी है।


इस संबंध में मृगेंद्र सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को एसडीओपी पुलिस कार्यालय हरसूद एवं एसडीएम कार्यालय हरसूद खण्डवा का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा गया था। धरना स्थल पर एसडीओपी द्वारा 7 दिनों में कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन अभी तक जिला पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में लकर उचित कार्यवाही नहीं की गई है। आशापुर पुलिस कर्मियों के असंवैधानिक रवैये से आमजन के साथ यादव समाज के लोगों में जन आक्रोश है। इसलिए सोमवार को गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिस पर गृहमंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में आकाश यादव, रोहित मण्डलोई, ज्ञानेश्वर यादव, नारायण यादव, अजीत यादव, महेश यादव, भारतीर यादव, गोपाल यदुवंशी आदि शामिल हैं।

Share:

Next Post

हज सफर ... आधा बजट खिदमत पर खर्च

Tue Mar 1 , 2022
खादिमों को भेजने में खर्च हो रही बड़ी रकम फराज शेख, भोपाल। हज 2022 की तैयारियों के बीच अब हाजियों की खिदमत के लिए भेजे जाने वाले खादिम उल हुज्जाज (हज वैलेंटियर) के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस साल हाजियों की तादाद के लिहाज से करीब 20 खादिम सऊदी अरब भेजे […]