मनोरंजन

यामी गौतम की फिल्म ‘ए थर्सडे’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

अभिनेत्री यामी गौतम अपनी अगली फिल्म ‘ए थर्सडे’ के पूरी तरह तैयार हैं। वह इस फिल्म में एक प्लेस्कूल शिक्षक की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म को अगले साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट किया-‘यामी गौतम ‘ए थर्सडे’ में नजर आएंगी। यह डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज होगी। फिल्म बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला व प्रेम नाथ राजागोपालन द्वारा निर्मित होगी। ‘ए थर्सडे’ 2021 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यामी ने फिल्म में एक प्लेस्कूल टीचर की भूमिका निभाई है।’
बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘ए थर्सडे’ में यामी गौतम नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म ‘ए थर्सडे’ में स्कूल के बच्चों को बंधक बनाने की कहानी दिखाई जाएगी। जिन्हें कोई और नहीं बल्कि नैना जैसवाल ही बंधक बनाती हैं। फिल्म में नैना का किरदार ग्रे शेड वाला है। आरएसवीपी रॉनी स्क्रूवाला और ब्लू मंकी फिल्म्स के निर्माता प्रेमनाथ राजगोपालन द्वारा निर्मित ए थर्सडे 2021 में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर हैं। इसके अलावा यामी गौतम फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ में विक्रांत मैसी के साथ दिखाई देंगी।
Share:

Next Post

अक्षय कुमार बियर ग्रिल्स के साथ जंगल में आग जलाते नजर आए

Sat Sep 5 , 2020
अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सवाल खूब पूछा जा रहा है कि रसोड़े में कौन था? ‘रसोड़े में कौन था’ सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के डायलॉग है जो इन दिनों सोशल मीडिया […]